img-fluid

Jabalpur में कोरोना से स्वस्थ होकर 245 व्यक्ति पहुंचे घर, जबकि 469 मिले नये संक्रमित

April 11, 2021

जबलपुर। कोरोना (Corona) से स्वस्थ होने पर रविववार को 245 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2734 सेम्पल (Sample) की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 469 नये मरीज सामने आये हैं ।



जानकारी के अनुसार रविवार को स्वस्थ हुये 245 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना (Corona) के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19 हजार 471 हो गई है और रिकवरी रेट 86.86 प्रतिशत हो गया है । शनिवार की शाम 6 बजे से रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 469 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हजार 415 हो गई है ।

पिछले चौबीस घण्टे में चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जिनको मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 288 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 2656 हो गये हैं । कोरोना की जांच के लिए 2479 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

Share:

राकांपा प्रमुख शरद पवार ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

Sun Apr 11 , 2021
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार (Chairman Sharad Pawar) रविवार को पित्ताशय से संबंधित कुछ परेशानियों के चलते ब्रीचकैंडी अस्पताल (Brichandy Hospital) में भर्ती हुए हैं। उनके पित्ताशय का सोमवार को आपरेशन किया जाएगा। राकांपा प्रवक्ता एवं राज्य के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। पवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved