img-fluid

बांग्लादेश की पूर्व पीएम Khaleda Zia कोरोना पॉजिटिव

April 12, 2021

ढाका। भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना संक्रमण(Corona Infection) से रोजाना(Daily) सैकड़ों मौतें (Hundreds of Deaths) हो रही हैं। बांग्लादेश(Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Former Prime Minister Khaleda Zia) रविवार को कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित (Infected) पाई गईं। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते एक साल पहले उन्हें जेल से अस्थाई तौर पर रिहा किया गया था। वहीं पिछले चौबीस घंटों के दौरान मैक्सिको में 2,192 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। यही नहीं चौबीस घंटों के दौरान ईरान में भी 258 लोगों की मौत हुई है।



बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएमपी) की प्रमुख खालिदा जिया के नमूने शनिवार को जांच के लिए भेजे गए थे। बांग्‍लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के जन संपर्क अधिकारी मैदुल इस्लाम प्रधान ने बताया कि रविवार को खालिदा जिया की जांच रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

Share:

ईरान के परमाणु प्‍लांट में हुई बड़ी दुर्घटना, जांच जारी

Mon Apr 12 , 2021
तेहरान। ईरान(Iran) के एक परमाणु संयंत्र (Nuclear Plant) में रविवार को “दुर्घटना” हुई. हालांकि, इस घटना में किसी तरह का नुकसान या कोई हताहत नहीं हुआ है. ईरान की न्यूक्लियर एजेंसी(Iran Nuclear Agency) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता बेहरोज कमलवांदी ने कहा कि नातान्ज परमाणु संयंत्र (Nathans Nuclear Plant) के (यूरेनियम) संवर्धन ईकाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved