कोलंबो। चीन(China) ऋण देने के नाम पर कमजोर देशों की स्वायत्तता पर नियंत्रण(Control) की रणनीति पर चल रहा है। अमेरिका(America) की श्रीलंका (Sri lanka)और मालदीव (Maldives) में राजदूत अलैना बी टेप्लिट्ज ने कहा है कि चीन (China) की योजना कोलंबो बंदरगाह (Colombo Port) को टैक्स चोरों का स्वर्ग (Tax evaders’ paradise) बनाने की है। अमेरिका राजदूत ने आगाह किया है कि वह कोलंबो बंदरगाह के संबंध में कोई भी कानून बनाने से पहले विचार करे तभी उसे लागू करे। उन्होंने कहा है कि कोलंबो बंदरगाह मनी लॉड्रिंग का बहुत बड़ा केंद्र हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved