चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार माधव राव (Madhava Rao) का निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि उन्हें कोरोना हो गया था। राव श्रीविल्लिपुथुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। 63 साल के राव को कोरोना के लक्षण के बाद 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक उनके फेफड़े में भी इनफेक्शन हो गया था। तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। यहां सिर्फ एक चरण में वोटिंग कराई गई।
We are shocked to hear about the passing away of l Shri Madhavrao, candidate of @INCTamilNadu from Srivilliputhur. On behalf of @TamilNaduPMC we extend our deepest condolences with the family of the bereaved. May his soul Rest In Peace. pic.twitter.com/bZx1dWkRkB
— Tamil Nadu Pradesh Mahila Congress (@TamilNaduPMC) April 11, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधव राव नोमिनेशन फाइल करने के दो दिन बाद ही बीमार हो गए थे। वो चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाए थे। उन्हें मुदुरै के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लिहाजा चुनाव के दौरान उनकी बेटी दिव्या राव ने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला था। कहा जा रहा है कि बाद में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
राव एक व्यवसायी होने के साथ-साथ कानूनी सलाहकार भी थे और जिला कांग्रेस कमेटी में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। वो तमिलनाडु कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सक्रिय सदस्य थे। बता दें कि अगर माधव राव को चुनाव में जीत मिलती है तो फिर श्रीविल्लिपुथुर सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 5,989 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,26,816 हो गयी है। सरकारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और 23 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 12,886 हो गयी है। राज्य में और 1,952 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। चेन्नई में सबसे ज्यादा 1,977 नए मामले आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved