img-fluid

दमादम मस्त कलंदर गाने पर सारा अली खान का रियाज

April 11, 2021

 

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) सारा अली खान (Sara Ali Khan) दमादम मस्त कलंदर गाने (Damadam Mast Kalander songs) का रियाज कर रही है। सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में अपने भाई इब्राहिम खान (pictures brother Ibrahim Khan Kashmir) के साथ वेकेशन एंजॉय (Vacation enjoy) कर रही हैं। सारा अक्सर अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर (vacation share video ) करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर वीडियो शेयर की है, जिसमें वह रियाज करती नजर आ रही हैं।


सारा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वह ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी वीडियो में सारा कश्मीर की हसीन वादियों में घूमती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘असली टैलेंट इधर है’ वहीं उन्होंने अपनी दूसरी वीडियो पर लिखा, ‘मैं नहीं रोउंगी।’

https://www.instagram.com/p/CNfDoMtpV2H/

इससे पूर्व सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई इब्राहिम के साथ फोटो शेयर किया था, जिसमें वह कश्मीर की हसीन वादियों में मस्ती करती नजर आ रही हैं। सारा जल्द ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं।

Share:

तमिलनाडु : कांग्रेस उम्मीदवार का कोरोना से निधन, जीत गए तो दोबारा होगा चुनाव

Sun Apr 11 , 2021
चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार माधव राव (Madhava Rao) का निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि उन्हें कोरोना हो गया था। राव श्रीविल्लिपुथुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। 63 साल के राव को कोरोना के लक्षण के बाद 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved