इंदौर। शहर में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 19 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर देने के बाद कल रात को आईजी हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayan Chari Mishra) पुलिस की मुस्तैदी देखने के लिए शहर में घूमे और ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए।
इस दौरान जब वे राजबाड़ा पहुंचे तो यहां एमजी रोड़ थाने के पुलिसकर्मी (policeman) जवाहर जादौन पहले से यमराम की वेशभूषा में अपने वाहन से घूमकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत देते हुए दिखाई दिए। जादौन समझाइश दे रहे थे कि आपको हाथ जोडक़र समझाते हैं कि मान जाओ, बिना वजह घर से मत निकलो, नहीं तो महामारी के संक्रमण में आ जाओगे। आईजी मिश्र ने बताया कि इस बार के लॉकडाउन को भी चुनौती से लिया गया है। इस बार कंटेन्मेंट एरिया भले ही नहीं हैं, लेकिन पुलिस (police) पूरे शहर में अपना काम कर रही है। आईजी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि वाजिब वजह से कोई घर से निकल रहा है तो पुलिस उसे सताए नहीं। उसे जल्दी काम पूरा कर घर जाने की सलाह देकर रवाना करे। बेवजह घूमने वालों पर सख्त कर्रवाई करे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved