मुख्य मार्गों से लेकर प्रभावित क्षेत्रों में ट्रैक्टर-टैंकरों के माध्यम से चल रहा है कार्य
इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) की टीमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रात में सेनिटाइजेशन (Sanitization) के कार्य को अंजाम दे रही हैं। इसके लिए कई ट्रैक्टर-टैंकर (Tractor-Tanker) झोनलों को अतिरिक्त रूप से दे दिए गए हैं। बीती रात भी सुदामा नगर से लेकर विजयनगर और मुख्य मार्गों पर सेनिटाइजेशन का कार्य चलता रहा।
नगर निगम (Municipal Corporation) अधिकारियों के मुताबिक जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की ज्यादा संख्या मिली है, उन क्षेत्रों में आला अधिकारियों के निर्देश पर सेनिटाइजेशन (Sanitization) का कार्य निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करा रहे हैं। इसके लिए झोनल अधिकारियों को माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया की सूची सौंपी गई है और उसी मान से अभियान शुरू किया गया है। इसके अलावा झोनलों की टीमों द्वारा दिन में कई प्रमुख स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है, वहीं कुछ टीमें प्रभावित क्षेत्रों में हर रोज सेनिटाइजेशन (Sanitization) का कार्य कर रही हैं। निगम द्वारा शहर में रात्रिकालीन सफाई अभियान तो चलाया जाता रहा है, लेकिन अब उसके साथ-साथ सेनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में मच्छरनाशक (Mosquito repellent) दवाइयों का छिडक़ाव भी कराया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved