img-fluid

Benelli की लेटेस्‍ट Benelli 302R बाइक नए बदलाव के साथ जल्‍द होगी पेश, जानें क्‍या होगा खास

April 11, 2021

वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने अपनी लेटेस्‍ट Benelli 302R दमदार बाइक को ग्लोबली पर्दा उठा लिया गया है। आपको बता दें कि Benelli की ये एंट्री लेवल फुल फेयर्ड मोटरसाइकिल कुछ बदलावों के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। अपने नये बदलावों की वजह से ये मोटरसाइकिल पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो गई है। अपने पुराने मॉडल से नई Benelli 302R का डिजाइन कहीं ज्यादा बेहतर है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में अभी भी पहले वाला इंजन दिया गया है जो 302 cc का पैरलल-ट्विन इंजन है और यह BS 6 नॉर्म्स के अनुरूप है। आपको बता दें कि ये ये इंजन 34 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट (Maximum power generated) करने में सक्षम है।



कैसा होगा लुक और डिजाइन

लुक्स और डिजाइन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल के एक्सटीरियर में शार्प दिखने वाले बॉडी पैनल्स, फ्रंट हेडलैम्प्स की जगह पर अब वर्टिकल प्रोजेक्टर लैम्प (Vertical projector lamp) लगाए गये हैं। इस बाइक के दोनों साइड में LED टर्न इंडिकेटर्स (Turn indicators)दिए गए हैं। अगर बात करें फ्यूल टैंक की तो इन्हें पहले से कहीं ज्यादा मस्क्यूलर बनाया गया है और इसे थोड़ा ऊंचा भी किया गया है। अगर बात करें टेल सेक्शन (Tail section) की तो ये पहले से कहीं ज्यादा शार्प लुक देता है जो अपने पुराने मॉडल से कहीं बेहतर है। एग्जॉस्ट की बात करें तो इसे पुरानी बाइक जैसा रखा गया है।

Benelli ने दावा किया है कि उसने एक मोटरसाइकिल के फ्रेम में भी बदलाव कियी है जो पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा हल्का है। अगर मोटरसाइकिल के वजन की बात करें तो ये पहले के मुकाबले 22kg हल्का हो गया है और अब इसका वजन तकरीबन 182 kg के आस-पास है।

अगर बात करें बाइक के फीचर्स की तो इसके फ्रंट में ग्राहकों को 41mm दिए जाते हैं जो प्री-लोडेड एडजस्टेबिलिटी (Pre-Loaded Adjustability) के साथ आते हैं। इन फोर्क्स के साथ बाइक में ग्राहकों को मोनो-शॉक सस्पेंशन (Mono-shock suspension) ।

Share:

Pakistan में चीन के तीसरे कोरोना टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली

Sun Apr 11 , 2021
इस्लामाबाद । कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये संघर्ष कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) ने कम प्रभावी होने के बावजूद चीन (China) के तीसरे कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने रविवार सुबह बताया कि पाकिस्तान औषधि नियामक प्राधिकरण (DRAP) ने चीन (China) की कंपनी सिनोवैक बायोटेक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved