नई दिल्ली । रियलिटी शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ (Indian Pro Music League) के मंच पर अनोखा नजारा देखने को मिला. जी टीवी (Zee Tv) के इस शो में मीका सिंह (Mika Singh) ने सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) को प्रपोज करके सभी को चौंका दिया. दरअसल, पिछले एपिसोड में कॉमेडियन के रोल में नजर आए छोटे दिव्यांश (Divyansh) को कहते सुना गया था कि मीका सिंह को गुजरात रॉकर्स की कप्तान भूमि त्रिवेदी से शादी कर लेनी चाहिए. हालांकि, तब दोनों कप्तानों ने दिव्यांश की इस बात को टाल दिया था. लेकिन आज के एपिसोड में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
आज के शो में मीका ने सच में भूमि को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. आज मीका सिंह, असीस कौर और रूपाली को साजिद-वाजिद के गाने ‘मुझसे शादी करोगे’ पर परफॉर्म करते हुए देखा गया था. इस दौरान मीका ने तब सभी को चौंका दिया, जब वे मंच पर भूमि को लेकर आए. मंच पर अपना परफॉर्मेंस देते हुए मीका ने भूमि से पूछा कि मुझसे शादी करोगी?’
#MikaSingh ne apni dhamakedaar performance ke baad aakhir kya keh diya #BhoomiTrivedi ko? Dekhiye #IndianProMusicLeague, Sat-Sun, 8 PM, sirf #ZeeTV par aur #ZEE5 App par.#IPMLonZeeTV #MusicUnchaRaheHamara #WeSafeIndiaPunjabLions #DivyaBhaskarGujaratRockers #EpisodicClip pic.twitter.com/QzVZQUFb74
— ZeeTV (@ZeeTV) April 10, 2021
एक्ट के बाद, शो के होस्ट करण वाही ने भी भूमि और मीका से एक साथ डांस करने के लिए कहा. उस वक्त मीका अपने घुटनों पर बैठ गए और उन्होंने भूमि से एक बार फिर से शादी वाली बात पूछी. जब मीका ने एक बार फिर भूमि से पूछा, ‘भूमि, अब तो बता दो, मुझसे शादी करोगी? सब लोग भूमि से जुड़े हैं, मैंने सोचा कि मैं भी भूमि से जुड़ जाऊं.’ भूमि ने जवाब दिया, ‘आप मीका त्रिवेदी बनने के बारे में क्या सोचते हैं? लेकिन सच कहूं तो मैं यहां आपके लिए दुल्हन ढूंढकर आई हूं, यह उनके साथ अन्याय होगा.’
भूमि की ये बात सुनने के बाद जावेद अली ने भी मजाक में कहा, ‘यह शादी तभी होगी जब मीका पंजाब छोड़ कर गुजरात आएंगे.’ इस पर असीस ने जवाब दिया, ‘नहीं, नहीं, भाभी पंजाब आएंगी.’ हालांकि, ये बात तो स्पष्ट है कि मीका, भूमि और हर कोई मजाक कर रहा था, लेकिन उनके फैंस को कुछ देर के लिए इस बात से झटका लग गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved