आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन की और ज्यादा रूख कर रहीहै । अब चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Niu ने अपना नया Electric Kick Scooter Pro लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला किक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक किक स्कूटर कथित तौर पर लगभग 32 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ सकता है। इसे दो मॉडल में पेश किया गया है, एक प्रो मॉडल और एक स्पोर्ट्स। इलेक्ट्रिक किक स्कूटर देखने में भी काफी आकर्षक है। कंपनी इसे चीन के साथ-साथ यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में भी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। आइए इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
GizmoChina की रिपोर्ट कहती है कि चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Niu ने अपना पहला इलेक्ट्रिक किक स्कूटर लॉन्च किया है, जो चीन के साथ-साथ यूरोप और नॉर्थ अमेरिका (North america) में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दो मॉडल में लॉन्च किया गया है – पहला प्रो और दूसरा स्पोर्ट। विभिन्न देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) के लिए बनाए गए नियमों के चलते इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स अलग-अलग देशों के लिए अलग होंगे।
Niu Electric Kick Scooter Pro की कुल रेंज 50 किलोमीटर है। बैटरी को फुल चार्ज होने में कथित तौर पर 7.5 घंटों का समय लगता है। वहीं, Sport मॉडल की कुल रेंज 40 किलोमीटर है और इसे फुल चार्ज होने में 5.5 घंटों का समय लगता है। दोनों मॉडल में वाटर रेजिस्टेंस मिलता है और स्मार्ट फीचर्स के नाम पर आपको इसमें ऐप सपोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity) भी मिलती है। यूज़र इसे फोल्ड भी कर सकता है, जिससे यह आसानी से छोटी जगह में फिट हो सकता है।
रिपोर्ट कहती है कि Niu Electric Kick Scooter Pro मॉडल को 599 डॉलर (लगभग 45,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है और इसके अन्य वेरिएंट की कीमतों का खुलासा होना बाकी है। मॉडल्स जून में प्री-बुकिंग (Pre-booking) के लिए पेश किए जा सकते हैं और अमेरिका और यूरोप में इनकी सेल इस साल जुलाई में शुरू हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved