img-fluid

भारत ने Vaccination में अमेरिका, चीन को भी छोड़ा पीछे

April 11, 2021

नई दिल्ली। देश (India) में अब तक 10 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस रोधी खुराकें (Coronavirus Vaccine Doses दी जा चुकी हैं. देश में 16 जनवरी से टीकाकरण (Vaccination) की शुरुआत हुई थी. जिसमें 85 दिनों में भारत ने 10 करोड़ खुराकें लोगों को दी हैं. वहीं चीन (China ) की बात की जाए तो चीन ने 102 दिनों में 10 करोड़ खुराकें दी हैं. इस रेस में अमेरिका भी भारत से पिछड़ा दिखाई पड़ता है. अमेरिका (America) में 89 दिनों में 10 करोड़ वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं. भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी को शुरू हुआ था. इसके बाद 1 मार्च से 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के लोगों और 45 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई थी. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर की आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 9.78 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी है. रात आठ बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल 9,78,71,045 खुराकें दी गयी हैं. लाभार्थियों में 89,87,818 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 54,78,562 को दूसरी खुराक दी गयी है. अग्रिम मोर्चे के 98,65,504 कर्मियों को पहली खुराक और 46,56,236 को दूसरी खुराक दी गयी है.


इसके अलावा, 45 से 59 साल के उम्र के लोगों में 2,81,30,126 लोगों को टीके की पहली खुराक और 5,79,276 को दूसरी खुराक दी गयी है. देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में 3,85,92,532 को पहली खुराक और 15,80,991 को दूसरी खुराक दी गयी है. मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण के 84 वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक कुल 32,16,949 खुराकें दी गयी. अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 28,24,066 लाभार्थियों को पहली खुराक और 3,92,883 को दूसरी खुराक दी गयी.

भारत में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1.5 लाख नए केस सामने आए। इसी के साथ अमेरिका के बाद भारत विश्व का ऐसा दूसरा देश बन गया जहां एक दिन में कोरोना के डेढ़ लाख मामले सामने आए हैं। शनिवार को भारत में कोरोना के कुल 1,52545 नए मामले सामने आए जो जि शुक्रवार को सामने आए 1.45 लाख मामलों से 5% ज्यादा थे।

बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना के रोज लगभग 1 लाख मामले सामने आ रहे थे और मात्र 1 हफ्ते से भी कम समय में यह आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया। यानि एक हफ्ते से भी कम समय में कोरोना के मामलों में 50% की वृद्धि देखने को मिली है। अब से पहले सर्वप्रथम कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक मामले पिछले साल 17 सिंतबर (98,795) को दर्ज किए गए थे।

शनिवार को कोरोना के मामलों में हुई रिकॉर्ड वृद्धि के साथ इससे होने वाली मौतों के मामले में भी वृद्धि देखने को मिली। शनिवार को कोरोना के कारण 839 लोगों की मौत हो गई, जोकि पिछले साल 16 अक्टूबर को हुई एक दिन में सर्वाधिक मौत से भी ज्यादा है। कोरोना की दूसरी लहर में इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों में लगातार तेजी हो रही है। हालांकि देश में कोरोना की पहली लहर के मुकाबले मौतों का आंकड़ा काफी कम है। देश में कोरोना के शनिवार तक 1.1 मिलियन एक्टिव केस हो चुके हैं।

कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे अधिक महाराष्ट्र को प्रभावित किया है। देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 55,411 केस सामने आए जबकि 309 लोगों की इस दौरान मौत हो गई। इसी दौरान छत्तीसगढ़ में 14,098 मामले सामने आए, जबकि यूपी शुक्रवार को 11,447 मामले मिले थे। इसके अलावा बिहार में शनिवार को 3,469 नए मामले सामने आए जो कि पिछले साल 15 अगस्त को सामने आए सर्वाधिक मामलों के बाद सबसे अधिक थे। इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली हैं।

Share:

OnePlus Nord LE स्‍मार्टफोन का नया कलर वेरियेंट लांच, खरीदने पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर

Sun Apr 11 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus के अर्फोडेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord का नया वेरिएंट OnePlus Nord LE मार्केट में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश कर दिया गया है। खास बात है कि इस स्मार्टफोन को बिल्कुल फ्री खरीदने का मौका मिल रहा है। लेकिन बता दें कि यह कंपनी का कोई नया स्मार्टफोन नहीं है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved