img-fluid

Myanmar में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 614 प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा बलों ने मारा

April 11, 2021

यंगून। म्यांमार (Myanmar) में सुरक्षा बलों ने सैन्य तख्तापलट (Coup) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फिर कड़ी कारवाई की, जिसमें कई लोग मारे गए. बताया जाता हैै कि अब तक  Myanmar में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 614 प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा बलों ने मारा है. इस बीच सत्तारूढ़ जुंटा (Junta) के प्रवक्ता ने नेपीता में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई का बचाव किया. ऑनलाइन समाचार साइट सोशल मीडिया पर जारी रिपोर्ट में कहा गया कि यांगून से करीब 100 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित बागो में सरकारी सुरक्षा बलों पुलिस की कार्रवाई में कम से कम इस सप्‍ताह चार लोग मारे गए. जबकि बागो वीकली जर्नल ऑनलाइन’ ने बताया कि शहर के मुख्य अस्पताल में उसके एक सूत्र के अनुसार, इस कार्रवाई में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है.

सुरक्षा बल लगातार कर रहे घातक बलप्रयोग
सुरक्षा बलों ने इस सप्ताह तीसरी बार प्रदर्शनकारियों पर घातक बलप्रयोग किया है. सेना ने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर एक फरवरी को तख्तापलट किया था. देश के उत्तर में कैले तजे कस्बों में प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा बलों पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ग्रेनेड मोर्टार जैसे हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप है. देशभर में अधिकतर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे प्रदर्शनकारियों ने सविनय अवज्ञा का मार्ग अपनाया.

अब तक 614 लोकतंत्र समर्थक मारे गए
कई सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार भी कई स्थानों पर सुरक्षा बलों ने हिंसा का इस्तेमाल किया. प्रदर्शन में हताहत हुए लोगों का रिकॉर्ड रखने वाले संगठन ‘असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ ने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई में अब तक कम से कम 614 लोग मारे गए हैं. ब्रिगेडियर जनरल जॉ मिन तुन ने प्रदर्शनकारियों पर स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यदि ऐसा हुआ होता, तो कुछ ही घंटों में 500 लोग मारे गए होते. उन्होंने ‘असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ द्वारा बताई गई मृतक संख्या को गलत बताया कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 248 है 16 पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं.

Share:

Benelli की लेटेस्‍ट Benelli 302R बाइक नए बदलाव के साथ जल्‍द होगी पेश, जानें क्‍या होगा खास

Sun Apr 11 , 2021
वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने अपनी लेटेस्‍ट Benelli 302R दमदार बाइक को ग्लोबली पर्दा उठा लिया गया है। आपको बता दें कि Benelli की ये एंट्री लेवल फुल फेयर्ड मोटरसाइकिल कुछ बदलावों के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। अपने नये बदलावों की वजह से ये मोटरसाइकिल पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो गई है। अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved