• img-fluid

    इंडोनेशिया में भूकंप, छह लोगों की मौत

  • April 10, 2021

    मलंग। इंडोनेशिया(Indonesia) के मुख्य द्वीप जावा(Jawa) में शनिवार को आए भूकंप(Earthquake) से छह व्यक्ति की मौत (Six Dead) हो गई। कई इमारतें क्षतिग्रस्त(Many Buildings Damaged) हो गईं। भूकंप (Earthquake) के झटके पर्यटक केंद्र बाली में भी महसूस किए गए। हालांकि सुनामी को कोई खतरा नहीं है।



    अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार अपराह्न दो बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। इसका केंद्र पूर्वी जावा प्रांत के मलंग जिले के सुम्बरपुकंग शहर से 45 किलोमीटर दक्षिण में 82 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
    इंडोनेशिया के भूकंप एवं सुनामी केंद्र के प्रमुख रहमत त्रियोनो ने एक बयान में बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर स्थित था, लेकिन भूकंप के झटके में सुनामी उत्पन्न करने की क्षमता नहीं थी। उन्होंने इसके बावजूद लोगों से मिट्टी या चट्टानों के ऐसे ढलानों से दूर रहने का आग्रह किया जहां भूस्खलन का खतरा हो। टेलीविजन की खबरों में पूर्वी जावा प्रांत के कई शहरों में मॉल और इमारतों से लोगों को दहशत में भागते हुए दिखाया गया।
    पूर्वी जावा के लुमाजैंग जिले में चट्टानों गिरने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उप जिला प्रमुख इंदा अंपरवती ने ‘मेट्रो टीवी’ को यह जानकारी दी। जिले में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिले के काली उलुंग गांव में क्षतिग्रस्त मकान के मलबे से दो के शव मिले वहीं लुमाजैंग व मलंग जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में भी दो की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति का शव मलंग जिले में मिला।
    इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी ने मलंग के पड़ोसी शहर ब्लीतर स्थित एक अस्पताल की क्षतिग्रस्त छत सहित क्षतिग्रस्त कुछ घरों एवं इमारतों के वीडियो एवं तस्वीरें जारी की। प्राधिकारी प्रभावित क्षेत्रों से हताहत हुए लोगों और क्षति की पूरी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
    बता दें, इंडोनेशिया में अक्सर आते हैं झटके, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी से प्रभावित होता है। गत जनवरी में पश्चिम सुलावेसी प्रांत स्थित मामुजू और माजिनी जिलों में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई थी। लगभग 6,500 अन्य लोग घायल हो गए थे। वहीं इसके चलते 92,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए थे।

    Share:

    170 करोड़ रुपये से सुधरेंगी Madhya Pradesh की सड़कें, जानिए कहाँ खर्च होंगे कितने

    Sat Apr 10 , 2021
    भोपाल।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी(Nitin Gadkari)ने शनिवार को मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) की कई सड़क परियोजनाओं की मरम्मत व उनसे जुड़े निर्माण कार्यों के लिए राशि मंजूर कर दी है ।सरकार ने मध्य प्रदेश में 726 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। ये परियोजनाएं राज्य में 291 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved