• img-fluid

    Indore में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक Lockdown संभव

  • April 10, 2021


    जनप्रतिनिधियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम को 5 दिन का लॉक डाउन बढ़ाने का सुझाव दिया

    इंदौर
    शहर में कोरोना संक्रमण (Corona Virus)की चेन तोड़ने के लिए 2 दिन लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को अब 5 दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

    आज सुबह जनप्रतिनिधियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing )में मुख्यमंत्री (Chief Minister) को यह सुझाव दिया गया है।जिस पर सहमति होने की संभावना है। कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्री तुलसी सिलावट(Tulsi Silawat) , उषा ठाकुर, विधायक आकाश विजयवर्गीय, (Akash Vijayvargiy) मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मधु वर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे सहित कलेक्टर मनीष सिंह शामिल थे।



    मुख्यमंत्री ने सभी से इंदौर (Indore) के हालातों को लेकर चर्चा की। जिस पर सभी ने अपने सुझाव दिए। अंत में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री को कहा गया कि शहर में जो हालात है उसमें हमें कोरोना की चेन तोड़ना अतिआवश्यक है। इसलिए शहर में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल 5 दिन सोमवार से शुक्रवार (Monday to Friday) तक के लॉकडाउन पर सहमति बनी है, जिसके आदेश भोपाल (Bhopal) से जारी किए जाएंगे। एसा माना जा रहा है की अगले दो दिन शनिवार और रविवार होने के कारण  लॉकडाउन सोमवार तक चलेगा। 

    इन्हें रहेगी छूट
    लॉक डाउन के दौरान सुबह 3 घण्टे दूध, राशन, किराना और सब्जी दुकान को छूट रहेगी। वहीं शहरी सीमा के बाहर के कारखाने और फैक्ट्रियों के मजदूरों तथा कर्मचारियों की आवाजाही रहेगी। साथ ही सुझाव दिया है कि ऑनलाइन फूड पैकेट की व्यवस्था जारी रहे, ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी न हो।

     

    Share:

    10 से 16 अप्रैल के बीच, सिर्फ 1 दिन खुलेंगे Bank

    Sat Apr 10 , 2021
    नई दिल्ली। यह बात आप सभी जानते है कि कोरोना वायरस तेज़ी से बढ़ते जा रहा है। उसकी दूसरी लहर बेकाबू (corona virus second wave) हो चुकी है ।स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 145,384 नए कोरोना केस आए और 794 लोगों की जान चली गई है।इसलिए सरकार ने लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved