• img-fluid

    Bengal: fourth phase के मतदान में कई फिल्मी सितारों और दिग्गज नेताओं की साख दांव पर

  • April 10, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के इस चरण में बड़ी संख्या में सितारे (A large number of stars in this phase of West Bengal assembly elections) भी मैदान में हैं। मतदान के चौथे चरण (fourth phase voting) कई फिल्मी सितारों, दिग्गज राजनेताओं और एक पूर्व भारतीय क्रिकेटी (Many film stars, veteran politicians and a former Indian cricketer) की साख दांव पर है। सिंगूर और जादवपुर जैसे विधानसभा क्षेत्र पर भी लोगों की निगाहें लगी हुई हैं।

    आज शनिवार को चौथे चरण में 44 सीटों पर होने वाले मतदान में कई फिल्मी सितारों व सेलिब्रिटी के सियासी भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में एक पूर्व क्रिकेटर भी चुनावी मैदान में है। कोलकाता के बेहला पूर्व सीट से भाजपा ने अभिनेत्री पायल सरकार, टालीगंज विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो को, बेहला पश्चिम से भाजपा ने श्राबंती चटर्जी, सोनारपुर दक्षिण सीट से तृणमूल की अभिनेत्री लवली मोइत्रा, हुगली के चंडीताला सीट से भाजपा के बांग्ला फिल्म अभिनेता यश दासगुप्ता चुनावी मैदान में हैं। अभिनेत्री पायल सरकार का तृणमूल की रत्ना चटर्जी से मुकाबला है। रत्ना चटर्जी कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी हैं, हालांकि शोभन चटर्जी तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन फिलहाल वह भाजपा से दूरी बनाए हैं। वहीं, बेहला पश्चिम सीट से भाजपा की उम्मीदवार अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी का तृणमूल के नेता व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुकाबला है। इसी तरह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर दक्षिण सीट पर तृणमूल की ओर से अभिनेत्री लवली मोइत्रा मैदान में हैं। इसी तरह हुगली के चंडीतला सीट पर भाजपा की ओर से बांग्ला फिल्म अभिनेता यश दासगुप्ता किस्मत आजमा रहे हैं।

    इसके अलावा हावड़ा के शिवपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी मैदान में हैं। यहां उनका मुकाबला हावड़ा के पूर्व मेयर व भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती से है। वहीं, टालीगंज से बाबुल सुप्रियो का मुकाबला राज्य के कद्दावर मंत्री अरूप विश्वास के साथ है। इसके अलावा पूर्व अभिनेत्री व हुगली के चुचुंड़ा से भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी के भाग्य का फैसला भी इस चरण में होना है। इसके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल मन्नान की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होने वाला है। वह हुगली के चापदानी विधानसभा सीट से खड़े हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    IPL-14 : उद्घाटन मैच में आरसीबी ने मुम्बई को दो विकेट से हराया, हर्षल ने झटके पांच विकेट

    Sat Apr 10 , 2021
    चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले (Indian Premier League (IPL) 14th edition inaugural match) में मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (27 रन पर पांच विकेट) और एबी डिविलियर्स के शानदार 48 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved