• img-fluid

    बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में Salman की अपील पर नहीं हो पाई सुनवाई

  • April 09, 2021

    जोधपुर। बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण (Highly Deer Hunting Case) में जिला एवं सेशन कोर्ट में विचाराधीन तीन मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में करने की फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की अपील पर शुक्रवार को समय अभाव के कारण सुनवाई नहीं हो पाई।

    न्यायाधीश संदीप मेहता की कोर्ट (Court of Judge Sandeep Mehta) में आज इस मामले का नंबर नहीं आ पाया। अब इस मामले की सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। तब तक जिला एवं सेशन कोर्ट में सलमान (Salman in session court) से जुड़े मामलों की सुनवाई पर हाईकोर्ट की तरफ से लगाई रोक जारी रहेगी।

    सलमान खान (Salman Khan) की ओर से उनके वकील हस्तीमल सारस्वत ने हाईकोर्ट में एक याचिका पेश कर सेशन कोर्ट में चल रहे तीन मामलों को हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने का आग्रह किया था। उनकी तरफ से कहा गया कि काला हिरण शिकार प्रकरण में सैफ अली खान, नीलम, तब्बू व सोनाली को ट्रायल कोर्ट से बरी किए जाने पर राज्य सरकार ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। सलमान से जुड़े तीनों मामले इससे जुड़े है। ऐसे में एक ही प्रकृति के मामलों की एक साथ सुनवाई बेहतर रहेगी। सारस्वत ने बताया कि सेशन कोर्ट में सलमान ने काला हिरण शिकार प्रकरण में सुनाई गई पांच साल की सजा को चुनौती दे रखी है। वहीं आम्र्स एक्ट में सलमान को बरी किए जाने के खिलाफ राज्य सरकार ने चुनौती दे रखी है। वहीं एक अन्य याचिका पूनमचंद विश्नोई ने नीलम, तब्बू, सोनाली व सैफ अली के खिलाफ दायर कर रखी है। जबकि इसी मामले में सैफ अली, नीलम, तब्बू व सोनाली को बरी किए जाने के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है। चारों मामले एक-दूसरे से जुड़े है। ऐसे में चारों मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में होने से समय की बचत हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में ट्रायल कोर्ट ने भवाद शिकार मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनाई थी। इस मामले को भी इसी तरह हाईकोर्ट में स्थानान्तरित किया जा चुका है।

    यह है मामला

    जोधपुर पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) व अन्य के खिलाफ 2 अक्टूबर 1998 को हिरण शिकार का मामला दर्ज किया। सलमान के खिलाफ हिरण शिकार का मामला विश्नोई समुदाय की तरफ से दर्ज कराया गया था। सलमान खान के खिलाफ तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण शिकार व अवधि पार लाइसेंस के हथियार रखने के मामले दर्ज किए गए। इस मामले में सलमान खान को 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया। 5 दिन बाद वे जमानत पर रिहा हुए। भवाद में हिरण शिकार के एक मामले में 17 फरवरी 2006 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान को दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनाई। घोड़ा फार्म हाउस क्षेत्र में शिकार मामले में 10 अप्रैल 2006 को कोर्ट ने सलमान को दोषी मानते हुए पांच साल की सजा व 25 हजार का जुर्माना लगाया। दोनों मामले सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है जबकि काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई। वहीं आम्र्स एक्ट के मामले में उन्हें बरी कर दिया गया।

    Share:

    कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश जोशी का निधन

    Fri Apr 9 , 2021
    इंदौर। मध्यप्रदेश और इंदौर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश जोशी (Mahesh Joshi) का आज शुक्रवार 10 बजे स्वर्गवास हो गया है। पिछले कई दिनों से वे भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे। महेश जोशी जी का जन्म 2 अप्रैल 1939 को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में हुआ था।आज से एक सप्ताह पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved