• img-fluid

    बॉलीवुड फिल्ममेकर Santosh Gupta की पत्नी और बेटी ने खुद को जिंदा जलाया, यह है वजह ?

  • April 09, 2021

    नई दिल्ली । बॉलीवुड से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. फ‍िल्‍म मेकर संतोष गुप्‍ता (Santosh Gupta) की पत्‍नी और उनकी बेटी ने खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी. दोनों ने अंधेरी इलाके में कथित तौर पर खुद को जिंदा जला लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संतोष की पत्नी अस्मिता (55) और बेटी सृष्टि (16) की जलकर मौत हो गई.

    बच नहीं सकी पत्नी और बेटी
    बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार दोपहर की है. पड़ोसियों को जब आग लगने की खबर हुई तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद अस्मिता और सृष्टि की आत्महत्या (Suicide) के कयास लगाए जाने लगे.


    70 प्रतिशत जल गई थी बेटी
    संतोष गुप्ता (Santosh Gupta) की पत्नी और बेटी को कूपर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. यहां पर संतोष की पत्नी अस्मिता को सोमवार को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इसके बाद 70 प्रतिशत तक जल चुकी उनकी बेटी सृष्टि National Burns Centre में भेजा गया, यहां पर इलाज के दौरान सृष्टि की भी मंगलवार को मृत्यु हो गई.

    किडनी की बीमारी से जूझ रही थी पत्नी
    अस्मिता लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं, जिस वजह से वो बहुत परेशान हो चुकी थीं और परेशान होकर उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया. वहीं बेटी अपनी मां की परेशानी को नहीं देख पाई और उसने भी मां के साथ अपनी जिंदगी खत्म कर ली. डी एन नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर भरत गायकवाड़ ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने दो अलग-अलग एक्सीडेंटल डेथ केस रजिस्टर्ड कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

    फिल्ममेकर हैं संतोष गुप्ता
    आपको बता दें, संतोष गुप्ता (Santosh Gupta) ने ‘फरार’, ‘रोमी : द हीरो’ और ‘आज की औरत’ जैसी फिल्में निर्देशित की हैं. संतोष ‘गदर’, ‘घटक’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘बिच्छू’, ‘हफ्ता बंद’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

    Share:

    स्टॉक मार्केट की तरह चढ़ती- उतरती है Abhishek Bachchan की फिल्म "The Big Bull"

    Fri Apr 9 , 2021
    शेयर मार्केट (Stock Market) की समझ हर किसी को नहीं होता है, लेकिन जो इसको समझ गया वो हीरो बन गया. हर्षत मेहता (Harshat Mehta) एक ऐसा इंसान था जिसने 1992 में शेयर मार्केट को हिला दिया था. फिल्म द बिग बुल(The Big Bull ) भले हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित हो लेकिन इसको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved