• img-fluid

    ‘अनुपमा’ के ये कलाकार इतना लेते है चार्ज

  • April 09, 2021

    नई दिल्ली। टीवी शो अनुपमा (TV Show Anupama) ने काफी कम समय में पॉपुलैरिटी (Popularity) हासिल की है. राजन शाह (Rajan Shah) का यह शो (Show) बताता है कि एक महिला अपने रोजमर्रा की जिंदगी में किस तरह संघर्ष करती है. स्त्री धन पर बात करने से लेकर इस शो(Show) में घर से बाहर महिलाओं के लिए मौजूद चुनौतियों पर बात होती नजर आती है. यह सीरियल(Serial) बहुत कम समय में काफी लोगों के बीच मशहूर हुआ है.
    इस शो में रुपाली गांगुली(Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे(Sudhanshu Pandey), मदालसा शर्मा(Madalsa Sharma), अल्पना बुच(Alpana Butch), अरविंद वैद्य(Arvind Vaidya), पारस कलनावत(Paras Kalnavat), अशीष मेहरोत्रा(Ashish Mehrotra), मुस्कान बामनी(Muskan Bamani), शेखर खुक्ला(Shekhar Khukla), निधि शाह (Nidhi Shah) और तस्नीम शेख (Tasnim Sheikh) मुख्य किरदार में नजर आते हैं. हर किसी की अपनी फैन फॉलोइंग है. धीरे-धीरे सभी दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इस शो में सभी एक्टर्स प्रति एपिसोड काफी मोटी रकम लेते हैं?



    शुरुआत करते हैं रुपाली गांगुली से. यह ‘अनुपमां’ की लीड एक्ट्रेस हैं और प्रति एपिसोड 60 हजार रुपये चार्ज करती हैं. शो की यह हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. मदालसा शर्मा भी इस शो का हिस्सा हैं. यह शो में काव्या की भूमिका निभाती हैं. यह प्रति एपिसोड 30 हजार रुपये चार्ज करती हैं.
    इसके बाद सुधांशु पांडे जो शो में वनराज का किरदार निभा रहे हैं, यह 50 हजार के करीब प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं. यह शो के दूसरे हाइएस्ट पेड एक्टर हैं.
    इसके अलावा पारस कलनावत शो में समर वनराज शाह का किरदार निभा रहे हैं. यह प्रति एपिसोड 35 हजार रुपये चार्ज करते हैं. मुस्कान बामनी की भी सैलरी काफी ज्यादा है. यह प्रति एपिसोड 27 हजार रुपये लेती हैं.

    Share:

    ऑक्सीजन सिलिंडर और रेमडेसिविर की कालाबाजारी, मूल्‍य से कई अधिक दाम

    Fri Apr 9 , 2021
    नई दिल्‍ली । एक बार फिर देश में ऑक्सीजन सिलिंडर (oxygen cylinder) और रेमडेसिविर (Ramdesvir) को लेकर कालाबाजारी बढ़ चुकी है। कोविड उपचार प्रोटोकॉल में शामिल रेमडेसिविर (Ramdesvir) इन दिनों में तय मूल्य से 1000 गुना अधिक कीमत पर बिक रहा है। महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) सहित देश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved