• img-fluid

    ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए तैयार रहे कांग्रेस कार्यकर्ता: Sailaja

  • April 09, 2021

    चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Sailja, President of Haryana Pradesh Congress Committee) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि वह ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर तैयारी कर लें, चुनाव का ऐलान किसी भी समय हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है तथा कांग्रेस की ओर देख रहा है, जिससे साफ हो गया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की ही होगी। कुमारी सैलजा गुरुवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान चाहरवाला, शाहपुरिया, कागदाना आदि गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रही थीं।

    कुमारी सैलजा ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार में किसानों से लाठीचार्ज वाटर कैनन जैसी हरकतें कर दुर्व्यवहार कर रही है जो निंदनीय है।

    उन्होंने इनेलो महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव एक थोपा गया उपचुनाव है यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा अभय चौटाला को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजा उनको चाहिए था कि इस्तीफा देने के बजाय विधानसभा में किसान की लड़ाई लड़ते मगर उन्होंने अपने पार्टी के अस्तित्व को बचाने व अपने फायदे के लिए एक ढोंग रचा है।

    इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते कुमारी सैलजा ने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने के कारण जिताऊ कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी विधानसभा में मुख्य विपक्षी भूमिका निभा रही है जिसमें उम्मीद है ऐलनाबाद की जनता अपना विधायक चुनकर विधानसभा में भेजेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग की मेजबानी करेगा Malaysia

    Fri Apr 9 , 2021
    कुआलालंपुर। मलेशियाई क्रिकेट जून-जुलाई 2021 के बीच आयोजित होने वाले ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग (Malaysian Cricket Global T20 Canada League to be held between June-July 2021) (जीटी 20 लीग) की मेजबानी करेगा। बॉम्बे स्पोर्ट्स कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व और प्रबंधित ग्लोबल टी 20 लीग उत्तरी अमेरिका की एकमात्र पेशेवर लीग है। क्रिकेट कनाडा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved