• img-fluid

    Nepal के प्रधानमंत्री ने छीनी चार सदस्यों की संसदीय सदस्यता

  • April 09, 2021

     

    काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (K.P. Sharma Oli) के मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों से संसद की सदस्यता छीन ली गई. सदस्यता गंवाने वाले मंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) प्रचंड की सीपीएन माओइस्ट सेंटर पार्टी के सदस्य हैं.

    ऊर्जा मंत्री तोप बहादुर रायमाझी, उद्योग मंत्री लेखराज भट्टा, शहरी विकास मंत्री प्रभु शाह और श्रम मंत्री गौरीशंकर चौधरी से उनकी पार्टी का सुझाव मिलने पर संसद की सदस्यता छीन ली गई. प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को सदन के अध्यक्ष अग्नि प्रसाद सापकोटा ने कहा कि ‘सीपीएन माओइस्ट सेंटर’ के निर्णय के बाद चारों मंत्रियों को संसद की सदस्यता से मुक्त कर दिया गया.

    नेपाल के कानून के मुताबिक, चारों मंत्री ओली के मंत्रिमंडल में अगले छह महीने तक मंत्री रह सकते हैं. लेकिन इससे ज्यादा समय तक मंत्री पद पर रहने के लिए उन्हें पुनः सांसद बनना होगा. रायमाझी, भट्टा, शाह और चौधरी इस साल सीपीएन माओइस्ट सेंटर का पुनर्गठन होने के बाद भी अपनी पार्टी में नहीं लौटे थे. इसकी बजाय वे ओली की सीपीएन यूएमएल में शामिल हो गए थे.

     

    Share:

    ब्राजील में एक दिन में मरे कोरोना से 4 हजार 249 लोग

    Fri Apr 9 , 2021
    रियो डी जनेरियो । ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of National Health) ने ताजा अपडेट में कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के 4,249 मरीजों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 345,025 पहुंच गया है। उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved