भोपाल। लोको पायलट (Loco Pilot) एवं सहायक लोको पायलट (Loco Pilot) को ड्यूटी पर अपने साथ लाइन बॉक्स (Line Box) ले जाने पड़ते थे, जिसमें ड्यूटी (Duty) के दौरान काम आने वालें उपकरण, हरी एवं लाल झंडियां, रोड मैप पुस्तिका, जीएसएंडआर (GA&R) एवं एक्सीडेंट (Accdent) पुस्तिका उसमें रखी रहती है। यह लाइन बॉक्स (Line Box) इतना भारी होता है कि उसे लाने-ले जाने में पायलट (Pilot) को मुश्किल होती थी। अधिकतर जंक्शन स्टेशनों पर आने वाले क्रू (Crew) एवं जाने वाले क्रू (Crew) के लाइन बॉक्स (Line Box) उतारने एवं चढ़ाने के लिए रेलवे का बहुत मेन पावर (Power) खर्च होता था एवं समय भी खर्च होता था, लेकिन अब पश्चिम मध्य रेल (West central rail) ने एक कॉमन लाइन बॉक्स (Common line box) का निर्माण कर उसे प्रचलन में लाया गया है। ये लाइन बॉक्स इंजन (Line Box Engine) में हमेशा रखा रहता है, जिसमें डयूटी (Duty) के दौरान क्रू (Crew) के सदस्यों को उपयोग होने वाले आवश्यक उपकरण एवं सामग्री रखी रहती है।
भोपाल की पांच गाडिय़ों में रखा गया बाक्स
पश्चिम मध्य रेल ने अभी प्रारंभिक चरण में भोपाल मंडल के लगभग 18 गाडिय़ों, जबलपुर मंडल के पांच गाडिय़ों एवं कोटा मंडल की दो गाडिय़ों के इंजनों में निर्धारित किए गए केबिन में उपरोक्त कॉमन लाइनबॉक्स रखवा दिए गए है, जिससे क्रू के सदस्यों को अत्याधिक सुविधा हुई है। भविष्य में इस योजना को और आगे बढ़ाया जाएगा। जिससे समय, आर्थिक व्यय तथा मैनपावर की बचत होगी। साथ ही इस बाक्स की मदद से लाईनबॉक्स समय पर न पहुंचने के कारण गाडिय़ां लेट हो जाती थी, जो अब नहीं होंगी। वहीं डिजीटल माध्यम से सभी क्रू के सदस्यों को ई-बुक उपलब्ध कराई गई है, जिससे उनको हर समय जानकारी उपलब्ध रहे एवं प्रिंट में होने वाले वजन एवं खर्च की बचत होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved