अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स (GMC) ने अपनी लोकप्रिय व लेटेस्ट SUV Hummer का नया इलेक्ट्रिक वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। भले ही नया वर्ज़न इलेक्ट्रिक है, लेकिन फिर भी कार पारंपरिक हमर की तरह बड़ी और दमदार दिखती है। कार को चार ट्रिम्स में पेश किया गया है। नई इलेक्ट्रिक Hummer के टॉप ट्रिम में शामिल मोटर 1,000hp की पावर और 15,592Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 3.5 सेकंड में 0 से 100Kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी GMC (जनरल मोटर्स) की प्रसिद्ध SUV कार Hummer अब इलेक्ट्रिक वर्ज़न में आ गई है। कंपनी ने ट्विटर के जरिए कार की घोषणा की और इसकी बुकिंग शुरू होने की जानकारी भी दी। नई कार हमर की तरह बड़ी और दमदार प्रतीत होती है। कार को चार ट्रिम्स में पेश किया गया है। Hummer EV2 की अमेरिकी बाज़ार में कीमत 79,995 डॉलर (लगभग 70 लाख रुपये) है। वहीं, इसके EV 2X और EV 3X की कीमत क्रमश: 89,995 डॉलर (लगभग 67 लाख रुपये) और 99,995 डॉलर (लगभग 74 लाख रुपये) है। इसके सबसे महंगे ट्रिम का नाम Hummer EV Edition 1 है, जिसकी कीमत अमेरिका में 105,595 डॉलर (लगभग 78 लाख रुपये) है। सभी वेरिएंट्स की बुकिंग चालू है। जहां एक ओर Edition 1 की शिपिंग 2023 की शुरुआत से शुरू हो जाएगी। वहीं, EV 2x, EV 3x की शिपिंग स्प्रिंग 2023 और EV2 की शिपिंग स्प्रिंग 2024 से शुरू होगी।
वहीं, Hummer EV2x और EV3x दोनों दो मोटर के साथ आती हैं। इन दोनों में 480KM से ज्यादा की रेंज मिलती है, लेकिन इसकी पावर अलग है। 2X ट्रिम EV2 की तरह 625hp की पावर और 10,033Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, EV3x में 830hp की पावर और 15,592Nm का टॉर्क मिलता है। इस ट्रिम के लिए कंपनी का दावा है कि यह 3.5 सेकंड में 0-60Kmph की स्पीड पकड़ सकती है। Hummer EV SUV का हाई-एंड ट्रिम Edition 1 वेरिएंट 3 मोटर के साथ आता है, जिनमें से एक फ्रंट एक्सेल में लगी है और दो पीछे के एक्सेल में फिट हैं। तीनों मोटर मिलकर 1,000hp की पावर और 15,592Nm का टॉर्क जनरेट करती है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ट्रिम 3.5 सेकंड में 0-100Kmph की स्पीड पकड़ सकता है।
इस कार में 22 इंच का प्रीमियम व्हील दिया है, जो कि इसे ऑफरोडिंग के काबिल बनाता है। अंदर डैशबोर्ड के बीच में एक 13.4 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम और साथ ही 12.3 इंच का डिज़िटल डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें Bose के 14 स्पीकर दिए हैं। ऊपर इनफिनिटी रूफ दिया गया है। इस एसयूवी का कुल वज़न लगभग 3,000 किलोग्राम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved