रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में हुए नक्सली हमले (Naxalite Attack) में 22 जवान शहीद हो गए और 31 घायल हैं. जबकि एक सीआरपीएफ(CRPF) जवान नक्सलियों (Maoists) के कब्जे में है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल इतिहास में बड़ी घटनाओं में से एक इस मुठभेड़ में जवानों ने साहस शौर्य के साथ मुकाबला ही नहीं किया बल्कि जवानों ने साथी सैनिकों की जान बचाने को सबसे बड़ा धर्म मानने की मिसाल भी पेश की.
सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन(CRPF 210 Cobra Battalion) के जवान बलराज सिंह (Balraj Singh) ने अपने टीम के एसआई अभिषेक पांडेय (Abhishek Pandey) के घायल होने पर अपनी पगड़ी उतारकर घायल जवान के घाव में बांध दी ताकि खून ज्यादा न बह सके. उनके इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है और मिसाल दे रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved