img-fluid

बीजापुर नक्‍सली हमला: अपने साथी को बचाने जवान Balraj Singh ने पगड़ी उतार पट्टी बांधी

April 07, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में हुए नक्सली हमले (Naxalite Attack) में 22 जवान शहीद हो गए और 31 घायल हैं. जबकि एक सीआरपीएफ(CRPF) जवान नक्सलियों (Maoists) के कब्जे में है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल इतिहास में बड़ी घटनाओं में से एक इस मुठभेड़ में जवानों ने साहस शौर्य के साथ मुकाबला ही नहीं किया बल्कि जवानों ने साथी सैनिकों की जान बचाने को सबसे बड़ा धर्म मानने की मिसाल भी पेश की.
सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन(CRPF 210 Cobra Battalion) के जवान बलराज सिंह (Balraj Singh) ने अपने टीम के एसआई अभिषेक पांडेय (Abhishek Pandey) के घायल होने पर अपनी पगड़ी उतारकर घायल जवान के घाव में बांध दी ताकि खून ज्यादा न बह सके. उनके इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है और मिसाल दे रहा है.



बलराज सिंह ने बताया कि 400 की संख्या में नक्सलियों ने उनकी टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गोली कहां से आ रही थी पता ही नहीं चल रहा था. नक्सली देसी यूबीजीएल जैसे हथियार का उपयोग कर रहे थे. फिर भी जवानों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और 20 से ज्यादा नक्सलियों को भी मार गिराया. उन्होंने कहा कि वह ठीक होने के बाद फिर से बस्तर में नक्सल मोर्चे में जाना चाहते हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते शनिवार हुए नक्सली हमले को लेकर नक्सलियों ने बयान जारी किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की तरफ से प्रेस नोट जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली गई है. बयान में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि लापता सीआरपीएफ जवान उनके कब्जे में हैं. बयान में कहा गया है कि सरकार मध्यस्थों का ऐलान करें तो वो जवान को उन्हें सौंप देंगे.

Share:

सऊदी अरब को झटका, भारत 36 फीसदी कम आयात करेगा तेल

Wed Apr 7 , 2021
नई दिल्ली। भारत(India) सऊदी अरब(Saudi Arab) से तेल आयात (Oil Import) करने वाला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्राहक देश है. लेकिन ईंधन उत्पादन में मामूली वृद्धि के फैसलों के बीच भारतीय रिफाइनरियां (Indian Refineries) मई में सऊदी अरब से सामान्य से 36 फीसदी कम तेल का आयात करेंगी. नई दिल्ली ने कच्चे तेल की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved