लंदन । ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) ने कहा कि उसने एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की कोरोना वायरस बीमारी ( Corona virus disease) (कोविड-19) महामारी Covid-19 pandemic की छह से 17 आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों के लिए विकसित वैक्सीन का परीक्षण (Stop vaccine testing) रोक दिया है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल The Wall Street Journal (डब्ल्यूएसजे) ने यह रिपोर्ट दी है ऑक्सफोर्ड के प्रवक्ता (Oxford spokesperson) ने कहा कि परीक्षण में सुरक्षा मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, लेकिन कोरोना वायरस वैक्सीन (corona virus vaccine) के संभावित लिंक की जांच करने के लिए ब्रिटेन और यूरोप (UK and Europe) में वयस्कों में थक्के जमने की परेशानियों (Clotting troubles in adults) को लेकर व्यापक चिंताएं हैं।
इससे पहले यूरोपीय मेडिसिंस एजेंसी (ईएमए) ने कहा कि वह यूरोपीय देशों में एस्ट्राजेनेका का टीके की पहली खुराक लेने वाले मरीजों के सामने आयी दिक्कतों की जांच कर रहा है।
ऑस्ट्रिया, एस्टोनिया, लिथुआनिया, लातविया, लक्समबर्ग, डेनमार्क, बुल्गारिया, नॉर्वे, आइसलैंड, स्लोवेनिया, साइप्रस, इटली, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन सहित कई यूरोपीय देशों ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के उपयोग को निलंबित कर दिया। ईएमए ने बाद में दवा का उपयोग जारी रखने की सिफारिश की। जिसके बाद कई देशों ने इस वैक्सीन को लेकर फिर से टीकाकरण शुरू कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved