नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों (Corona virus growing cases) को देखते हुए उत्तर कोरिया (North Korea) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। उत्तर कोरिया के खेल मंत्रालय की वेबसाइट जेसन स्पोर्ट्स पर लिखा गया है कि ओलंपिक समिति की एक बैठक 25 मार्च को हुई थी,जिसमें खेल मंत्री किम गुक भी शामिल हुए थे।
इस बैठक में टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों को न भेजने का फैसला लिया गया था। ऐसा खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किया गया है। इस मुश्किल वक्त में देश नहीं चाहता कि उसके एथलीट्स किसी तरह के खतरे में पड़े।
कमेटी की बैठक में देश में प्रोफेशनल स्पोर्ट्स से जुड़ी टेक्नोलॉजी को विकसित करने, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने और अगले पांच साल के स्पोर्ट्स रोडमैप जैसे कई और मुद्दों पर बातचीत हुई।
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है।1988 के सियोल ओलंपिक के बाद पहला मौका होगा, जब उत्तर कोरिया का दल ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेगा।
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले की जापान में 25 मार्च को औपचारिक शुरुआत हुई। ये टॉर्च रिले फुकुशिमा से 121 दिन के सफर पर निकल चुकी है। इस दौरान अलग-अलग 47 प्रांतों और दस हजार एथलीट्स के हाथों से होते हुए ये ओलंपिक के आयोजन स्थल टोक्यो पहुंचेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved