img-fluid

म्यांमार की सेना से लड़ने सामने आयी 22 साल की मॉडल

April 07, 2021

रंगून। म्यांमार (Myanmar) में सेना के तख्तापलट (Army Coup) के खिलाफ पिछले 65 दिनों से आंदोलन जारी (Movement has been going on for 65 days) है। इस आंदोलन में अब तक 550 से भी ज्यादा लोगों की मौत (More than 550 people died) हो चुकी है। हाल ही में म्यांमार तख्तापलट (Coup) के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली एक 22 वर्षीय महिला काफी चर्चाओं में हैं। 22 वर्षीय म्यांमार की मॉडल हैन ले (22 Year Old Myanmar model Han Le) विरोध का नया चेहरा उभरकर सामने आई हैं। हैन ले पिछले हफ्ते आयोजित किए गए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट तो नहीं जीत सकी लेकिन उनके काम के लिए पूरी दुनिया उन्हें जरूर याद रखेगी। पीजेंट के दौरान अपने भाषण में हैन ले ने अपने देश के लिए दुनिया से तत्काल मदद की मांग की।



जिस दिन हैन ले ने वैश्विक मदद की गुहार लगाई, उसी दिन म्यांमार की सेना ने 141 प्रदर्शनकारियों को गोली मार दी। हैन ले ने अपने भाषण में कहा कि आज जब मैं इस स्टेज पर हूं तो मेरे देश म्यांमार में लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। मुझे जान गंवाने वालों के लिए दुख है।
हैन ले ने आगे कहा कि हर कोई अपने देश में खुशहाली, समृद्धि और शांतिपूर्ण वातावरण चाहता है लेकिन सत्ता में राज करने के लिए नेताओं को अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। हैन ले ने कहा कि म्यांमार की मदद कीजिए, हमें तत्काल अंतरराष्ट्रीय मदद की जरूरत है।
हैन ले ने कहा कि मैं एक बात निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि म्यांमार के लोग कभी भी हारते नहीं है। सेना ने अब तक जिन प्रदर्शनकारियों को मारा है, उनमें से ज्यादातर युवा ही हैं। हैन ले ने कहा कि उस वक्त मुझे भावनाओं को छुपाना पड़ा क्योंकि दुनिया के सामने अपनी बात रखने के लिए मेरे पास बस दो से तीन मिनट ही थे।
हैन ले ने कहा कि अपने देश में लोगों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए वो अपनी प्रतिस्पर्धा पर ध्यान ही नहीं दे पाई। हैन ले ने कहा कि इस कॉन्टेस्ट में सभी प्रतिभागियों का हंसना जरूरी है लेकिन मैं नहीं हंस सकती क्योंकि मेरे देश में लोगों की हत्याएं हो रही हैं।

Share:

बाहुबली Mukhtar Ansari आज तड़के पंजाब से लाया गया बांदा जेल

Wed Apr 7 , 2021
बांदा। पंजाब(Punjab) की रोपड़ जेल से बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के लेने गई यूपी पुलिस(UP Police) की टीम आखिरकार 900 किमी का सफर तय करके बुधवार तड़के 4.30 बजे बांदा जेल(Banda Jail) पहुंच गई। यहां मुख्तार को 15 नंबर की बैरक में रखा जाएगा। सीओ सदर सत्यप्रकाश ने बताया कि हमे अंसारी को बांदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved