•अंतिम निर्णय शीघ्र
भोपाल। मध्यप्रदेश (Chief Minister) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में बढ़ते कोरोना (Corona) के प्रकरणों को देखते हुए कुछ शहरों में शनिवार (Saturday) और रविवार (Sunday) को लॉकडाउन (Lockdown) के संकेत दिए हैं।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आग्रह के तहत भोपाल के मिंटो हॉल में 24 घंटे के लिए बैठे हैं।
मुख्यमंत्री ने मिंटो हॉल से ही प्रदेश के पत्रकारों से वर्चअल चर्चा करते हुए संकेत दिए कि जिन शहरों में कोरोना के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां समीक्षा के बाद शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा सकता है। इनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर प्रमुख शहर हैं। बताया जाता है कि अतिरिक्त मुख्य सचिवग्रह राजेश राजौरा ने मुख्यमंत्री के संकेत के बाद सभी जिलों के कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में तय होगा कि किन-किन जिलों/शहरों में दो दिन का लॉकडाउन, किन शहरों में एक दिन का लॉकडाउन रखा जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved