भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज यानि मंगलवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने पार्टी के स्थापना दिवस (Party Foundation Day) पर सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने देश और प्रदेश की जनता का आभार जताया है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट (CM Shivraj tweeted) कर अपने संदेश में कहा भाजपा के स्थापना दिवस (Party Foundation Day) की साथियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को बधाई। भाजपा की विचारधारा, नीतियों, प्रयासों में निरंतर विश्वास जताने के लिए देश-प्रदेश के सभी भाई-बहनों का हृदय से आभार। उन्होंने कहा कि हम सब नये भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं। श्रद्धेय श्यामप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों के समर्थ भारत के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित हैं। उनके दिये अंत्योदय के उत्थान और हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की अभूतपूर्व कुशल नेतृत्व में नये भारत के निर्माण के लक्ष्य को हम सब प्राप्त करेंगे। एक शिक्षित, समर्थ और नये भारत के निर्माण के स्वप्न को साकार करेंगे। जय हिन्द! जय भारत!!
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved