नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तमिलनाडु(Tamil Nadu), केरल(Kerala), बंगाल(Bengal), असम और पुड्डुचेरी (Assam-Puducherry) में हो रहे विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के लिए लोगों से विशेषकर युवा वर्ग (Youth class) से रिकार्ड संख्या में मतदान ( Record number of voting) की अपील की है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग (Assembly election voting) हो रही है।
श्री मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा, “असम, केरल, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज चुनाव हो रहा हैं। मैं इन राज्यों के लोगों से विशेष रूप युवा मतदाताओं से रिकार्ड मतदान अनुरोध करता हूं।” कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुड्डुचेरी में मतदान शुरू हो गया है।
Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2021
बतादें कि बंगाल में चुनाव के तीसरे चरण में आज तीन जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, असम में तीसरे चरण में बाकी बची 11 जिलों की 40 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इसके अलावा तमिलनाडू की 234, केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं।
बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बल की कुल 618 कंपनी तैनात
बंगाल में चुनाव के तीसरे चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं, जो 205 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इनमें से 39,93,280 पुरुष, 38,58,902 महिला वोटर्स हैं. तीसरे चरण के चुनाव में जिन 3 जिलों में चुनाव हो रहे हैं, वहां कुल 618 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. दक्षिण 24 परगना के 16 केंद्र में कुल 307 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स तैनात रहेगी. हुगली में 167 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल और हावड़ा जिला में 144 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स डिप्लॉय किया गया है।
असम में 337 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
तीसरे चरण में नेडा के संयोजक और राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगा. बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के 3 सहित 12 जिलों की इन सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण के दौरान असम के चुनावी मैदान में 25 महिला प्रत्याशी भी हैं।
केरल में 140 सीटों पर वोटिंग
केरल में 140 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. यहां के चुनावी मैदान में कुल 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2 करोड़ 74 लाख वोटर्स करेंगे. इनमें से 1 करोड़ 32 लाख 83 हजार 724 पुरूष वोटर्स हैं जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1 करोड़ 41 लाख 62 हजार 25 है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा, देवस्वओम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन, ऊर्जा मंत्री एम एम मणि और उच्च शिक्षा मंत्री के के जलील उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जो सत्तारूढ़ पक्ष से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यूडीएफ से मैदान में उतरे प्रमुख विपक्षी नेताओं में रमेश चेन्नीथला, पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, वरिष्ठ नेता – के मुरलीधरण, पी टी थॉमस और तिरुवंचूर राधाकृष्णन शामिल हैं।
तमिलनाडु में जोरदार मुकाबला
तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए 3998 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव में 6 करोड़ 28 लाख वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगे. चुनाव में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, एएमएमके संस्थापक टी टी वी दिनाकरण, अभिनेता एवं मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन, नाम तमीझार काच्ची के नेता सीमान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन समेत 3998 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
पुडुचेरी में किसकी सरकार
पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए 324 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग और आदर्श आचार संहिता के निर्देशों के मद्देनजर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए यह आदेश जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved