• img-fluid

    Anupama की ये ऐक्ट्रिस सिर्फ Mithun Chakraborty की बहू ही नहीं बल्कि इस अभिनेत्री की बेटी है

  • April 06, 2021

    मुंबई। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) आज कल घर-घर में पहचाना जाने वाला चेहरा बन गई हैं. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) काफी बेबाक हैं और अपनी बातों को बड़ी बेबाकी से लोगों के बीच रखती हैं. मदालसा शर्मा बॉलीवुड के फेमस एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)की बहू हैं, ये बात सब जानते हैं, लेकिन मदालसा एक फेमस एक्ट्रेस की बेटी भी हैं.



    एक्ट्रेस शीला डेविड (Sheela David) मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) की मां हैं. शीला डेविड और मदालसा की बॉन्डिंग अच्छे दोस्तों की तरह है. मां शीला डेविड की वजह से मदालसा शर्मा को बचपन से ही काफी एक्सपोजर मिला. मदालसा शर्मा बहुत हद तक अपनी मां के जैसी ही लगती हैं. उनकी खूबसूरती उन्हें अपनी मां से ही मिली है. दोनों की तस्वीरें देखने के बाद आप यही कहेंगे कि मदालसा अपनी मां की परछाई हैं. मदालसा शर्मा की मां को आखिरी दफा टीवी शो ‘संजीवनी’ में देखा गया था. इस टीवी शो में सुरभि चंदना लीड रोल में थीं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)

     

    मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने एक्ट्रेस शीला डेविड (Sheela David) के साथ डांस करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. दोनों ही इस वीडियो में खूब मस्ती करते नजर आ रही हैं. मदालसा वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये मैं हूं, ये मेरी मम्मा हैं और ये हमारी डांस पावरी हो रही है…आशा है आप लोगों के चहरे पर इस मुश्किल घड़ी में थोड़ी हंसी आई होगी.’

    मदालसा शर्मा की शादी बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती से हुई है. इनकी शादी साल 2018 में हुई थी. शादी के बाद ससुर मिथुन चक्रवर्ती ने मदालसा शर्मा को एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया. वैसे मदालसा शर्मा के घरवाले सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं.

    Share:

    PM मोदी ने मतदाताओ से की पांच राज्यों में रिकार्ड मतदान की अपील

    Tue Apr 6 , 2021
    नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तमिलनाडु(Tamil Nadu), केरल(Kerala), बंगाल(Bengal), असम और पुड्डुचेरी (Assam-Puducherry) में हो रहे विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के लिए लोगों से विशेषकर युवा वर्ग (Youth class)  से रिकार्ड संख्या में मतदान ( Record number of voting) की अपील की है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved