• img-fluid

    महाराष्ट्र, मध्‍य प्रदेश और दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में तेजी बढ़ोतरी

  • April 06, 2021

    नई दिल्ली। देश में हाल ही में आई कोरोना वायरस(Corona Virus) की नई लहर बेहद तेज गति से चल रही है. सोमवार को कोरोना वायरस(Corona Virus) के पहली बार 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल सितंबर के महीने में 97 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र(Maharastra) में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है, वहां एक दिन में 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. इसी के चलते वहां कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई है.



    अन्य राज्यों में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली (Delhi)और राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्रियों ने टीकाकरण(Vaccination) की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग है. वहीं महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन की आयु सीमा में छूट देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल कर दी जाए. साथ ही उन्होंने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र के छह जिलों के लिए अलग से वैक्सीन डोज की मांग की है.

    केंद्र सरकार ने गठित की 50 टीमें
    देशभर के कई इलाकों में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने हाई लेवल की पचास टीम गठित की है जो कोरोना प्रभावित राज्यों में निगरानी रखेंगे. इनमें से 30 टीमें महाराष्ट्र जाएंगी. 11 टीमें छत्तीसगढ़ के इलाकों में जाएंगे और वहीं 9 टीमें पंजाब की निगरानी करेंगी. ये टीमें राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम में मदद करेंगी.

    महाराष्ट्र में 47 हजार से ज्यादा मामले
    महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है. यहां सोमवार को कोरोना के 47,288 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते 155 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत हो गई है. 2,07,15,793 सैंपल में से 30,57,885 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. मौजूदा समय में 24,16,981 लोग होम क्वारंटीन में हैं और 20,115 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए हैं. राज्य में फिलहाल 4,51,375 सक्रिय मामले हैं.

    राजस्थान में 2400 पार हुए कोरोना केस
    राजस्थान में कोरोना सोमवार कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. सूबे में कोरोना को लेकर इस साल के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. सूबे में आज 2 हजार 429 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि कोरोना के चलते 12 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक 528 जयपुर,जोधपुर 320, कोटा 280,उदयपुर 198,डूंगरपुर 124 चित्तौड़गढ़ 113 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14 हजार 768 हो गई है.

    एमपी में आउट ऑफ़ कंट्रोल हुए हालात
    एमपी में कोरोना संक्रमण के हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो चुके हैं. प्रदेश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 3398 संक्रमित मरीज आए और 15 की मौत हो गई. इसी के चलते एमपी के सीएम शाम को 6 बजे भोपाल को सड़कों पर निकले और लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार को मास्क लगाकर अभियान की शुरुआत की. चौहान ने खुले मिनी ट्रक के जरिये रोड शो की शुरुआत भोपाल के आनंद नगर इलाके से की. भोपाल में करीब 50 किलोमीटर तक अलग अलग इलाकों में रोड शो के जरिये मुख्यमंत्री ने जनता को मास्क पहनने का संदेश दिया. बता दें कि चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के हालात ज्यादा खराब हैं. अब संडे लॉक डाउन और नाइट कर्फ़्यू भी बेअसर हो चुका है.

    दिल्ली में बिगड़ रहे हालात
    राजधानी दिल्ली में हालात काबू होने के बाद एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में इस साल का सबसे अधिक इंफेक्शन रेट दर्ज किया गया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.54 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3538 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 15 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या14589 हो गई है. वहीं राज्य में 3090 कंटेनमेंट जोन हैं.

    उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 4 अलग-अलग स्कूलों के 8 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुंडका, रानीबाग, स्वरूपनगर, और शालामार गाँव के निगम स्कूलों के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के मामले सामने आने के बाद इन सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम नगर ने सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी टीचर्स को कोविड जांच कराने के बाद ही स्कूल आने के निर्देश भी दिए हैं और वैक्सीनेशन के लिए योग्य शिक्षकों या स्टाफ को टीका लगवाने के निर्देश भी दिया गया है.

    यूपी में तकरीबन चार हजार मामले
    अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3999 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी 20 हजार के पार हो गई है. सूबे की योगी सरकार अब मौजूदा हालात को देखते हुए सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है.
    सीएम ने संक्रमण को रोकने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर निगरानी समितियां बनाने को कहा है. इन समितियों का मकसद कोरोना को फैलने से रोकना होगा. सीएम योगी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत और नगर पालिका वार्ड में निगरानी समिति बनाई जाए, ताकि कोरोना को बढ़ने से निगरानी करके रोका जा सके. इसके अलावा सीएम ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी तेजी लाने को कहा है.

    बिहार में भी पांव पसार रहा कोरोना
    अन्य राज्यों के साथ साथ बिहार में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में 935 मामले सामने आए हैं. यहां कुल मिलाकर 4143 सक्रीय मामले हो गए हैं.

    गुजरात में बढ़ रहे कोरोना के मामले
    गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. यहां लगातार दूसरे दिन 2800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं, एक बार फिर सूरत में सबसे ज्यादा 724 नए केस आए. इसके चलते सूरत के सिविल अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी हो गई है. वेंटिलेटर की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने वलसाड शहर से 34 वेंटिलेटर भेजने का आदेश दिया. लेकिन, सरकारी तंत्र का खस्ताहाल रवैया यहां भी देखने को मिला. क्योंकि, सूरत के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने 34 वेंटिलेटर लेने के लिए कचरा ढोने वाले वाहन भेज दिए. रास्ते में जिसने भी यह दृश्य देखा, सिर पकड़कर रह गया.

    आंध्र प्रदेश में 1300 से अधिक केस
    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,326 नए मामले सामने आए हैं. 911 रिकवर और 5 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 9,09,002 मामले हो चुके हैं और कुल रिकवर 8,91,048 हुए हैं. 10,710 सक्रिय मामले हैं और 7,244 मौतें दर्ज की गई हैं.

    झारखंड में एक दिन में पार हुए 1000 मामले
    झारखंड में सोमवार को कोरोना केस का आंकड़ा 1000 पार कर गया. यहां 1086 मामलों में अकेले रांची में 569 मामले सामने आए हैं. झारखंड में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5882 हो चुकी है.

    Share:

    121 सालों में तीसरी बार सबसे गर्म रहा मार्च का महीना

    Tue Apr 6 , 2021
    नई दिल्ली। लगता है इस बार गर्मी(Heat) भयानक पड़ेगी. क्योंकि मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा है कि बीता हुआ मार्च का महीना(Month of March) 121 साल में तीसरी बार सबसे ज्यादा गर्म दर्ज (Warmest recorded for the third time in 121 years) किया गया है. ये गर्मी औसत अधिकतम तापमान(Temperature) के आधार पर मापी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved