Mi 11 Ultra स्मार्टफोन का इंतजार कर रहें हैं युवाओं के लिए खुशखबरी, Mi 11 Ultra स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स के साथ 23 अप्रैल 2021 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Mi 11 Ultra भारत में Xiaomi का पहला ट्रू फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह Xiaomi का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। अगर फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें दमदार चिपसेट Qualcomm Snapdragon 88 SoC का सपोर्ट मिलेगा। फोन 12GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में 120Hz QHD डिस्प्ले दिया गया है। फोन की सेकेंड्री डिस्प्ले में एक 108MP मेन सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन संभावित कीमत
Mi 11 Ultra की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये हो सकती है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये होगी। Xiaomi India के चीफ मनु कुमार जैन के मुताबिक Mi 11 Ultra की कीमत भारत में एक लाख रुपये से कम होगी। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को चीन में CNY (करीब 66,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (करीब 72,000 रुपये) है। वही फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 6,999 (करीब 77,500 रुपये) में पेश किया गया था। फोन ब्लैक और व्हाइट के साथ व्हाइट सिरैमिक स्पेशल एडिशन में आती है।
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन फीचर्स
ग्लोबल मार्केट में Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को 6.81 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन QHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट का सपोर्ट मिलेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास Victus का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Samsung GN2 50MP सेंसर दिया गया है। वही सेकेंड्री कैमरे के तौर पर 48MP Sony IMX586 पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 48MP Sony अल्ट्रा-वाइड यूनिक का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 20MP का कैमरा दिया गया है। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 67W फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।a
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved