• img-fluid

    Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज क्या हुआ बदलाव? देखिए ताजा रेट

  • April 05, 2021

    नई दिल्ली। मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई। मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ और डीजल के दाम 60 पैसे घटे हैं। अब लगातार 6 दिनों से कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी है। कई हफ्तों से कच्चे तेल में कमजोरी दिख रही है। कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।

    4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
    दिल्ली में पेट्रोल मार्च महीने 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जबकि डीजल 60 पैसे घटा है। दिल्ली में लगातार 6 दिनों से पेट्रोल 90.56 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये है। चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

    4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
    शहर कल का रेट आज का रेट
    दिल्ली 90.56 90.56
    मुंबई 96.98 96.98
    कोलकाता 90.77 90.77
    चेन्नई 92.58 92.58

    2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग
    मार्च में अबतक तीन बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुईं हैं, लेकिन इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी। इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं। इस दौरान पेट्रोल 6.85 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.56 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 80.87 रुपये है।

    1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ
    अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 5 अप्रैल 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20।97 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। डीजल भी 5 अप्रैल 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.58 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। आपको बता दें कि एक साल पहले इस दौरान कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था।

    मार्च में हुई इन तीन कटौतियों को बाद भी डीजल की कीमतें महंगाई के आसमान पर हैं। मुंबई में डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है, दिल्ली में डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में डीजल का रेट 85.88 रुपये प्रति लीटर है। डीजल दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था। यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था।

    4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम
    शहर कल का रेट आज का रेट
    दिल्ली 80.87 80.87
    मुंबई 87.96 87.96
    कोलकाता 83.75 83.75
    चेन्नई 85.88 85.88

    खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
    पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है।

    Share:

    शर्मनाक हरकत : बेटी को खेत में ले जाकर बाप ने किया रेप, मां ने भिजवाया जेल

    Mon Apr 5 , 2021
    शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार (Rape) की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस ने मां की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। खेत पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved