इंदौर। शिवराज कैबिनेट में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) की गाड़ी रविवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई। स्पीड ब्रेकर (Speed breaker) पर गाड़ी की गति कम करने के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं।
जानकारी अनुसार आईपीएस कॉलेज के पास रविवार देर रात मंत्री उषा ठाकुर की गाड़ी को चालक ने स्पीड ब्रेकर (Speed breaker) पर वाहन की गति को कम किया, तभी पीछे से आ रही बाइक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे से मंत्री उषा ठाकुर की गाड़ी का पिछला कांच टूट गया। घटना से मंत्री उषा ठाकुर और उनके स्टाफ को चोट नहीं आई है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।