• img-fluid

    पाकिस्तान में आतंकरोधी कोर्ट के जज की परिवार समेत हत्या

  • April 05, 2021

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) में आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा में एक जज की परिवार समेत निर्मम हत्या (Killing Judge and his Family) कर दी। इस हमले के समय स्वात जिले में एंटी टेररिस्ट कोर्ट (Anti Terrorist Court) के जज आफताब अफरीदी (Justice Aftab Afridi)अपने परिवार के साथ पेशावर-इस्लामाबाद हाईवे पर यात्रा कर रहे थे। आतंकियों के इस निर्मम कृत्य में उनकी पत्नी और बेटे और बहू की भी मौत हो गई, जबकि सुरक्षा में तैनात दो गार्ड घायल(Two Guards Injured) बताए जा रहे हैं।


    जज को मारने की नीयत से आए थे आतंकवादी
    घटनास्थल पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हत्याकांड लूट के इरादे से नहीं किया गया है। पुलिस को शक है कि आतंकवादी जज को मारने के लिए ही आए थे। जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद शोएब ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी डॉ सनाउल्लाह अब्बासी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

    इमरान बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे
    इस हमले की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस वीभत्स कृत्य के अपराधियों को कानून की पूरी गंभीरता के साथ गिरफ्तार किया जाएगा और उनसे निपटा जाएगा। इससे पहले फरवरी 2019 में, पेशावर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अयूब खान के कार पर भी ऐसे ही हमला किया गया था। हालांकि, उनकी जान बच गई थी।

    कई टीमें जांच में जुटीं
    पुलिस ने बताया है कि जज के दूसरे बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जज के परिवार के लोगों को हत्या को लेकर किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का शक है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की कई टीमें स्वात से लेकर उनके घर तक पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जहूर अफरीदी ने कहा था कि बंदूकधारियों ने हमले के लिए 9 एमएम की कलाशनिकोव बंदूक का इस्तेमाल किया गया था। हमले के बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार भी हो गए।

    Share:

    मिस्र में निकली 3000 हजार साल पुरानी ममी की परेड

    Mon Apr 5 , 2021
    कायरो। मिस्र (Egypt) के 18 राजाओं और चार रानियों के ममी (Mummies of 18 kings and 4 Queens) को तीन हजार साल बाद (Three Thousand Years Later) शनिवार को भव्य द फैरो गोल्डन परेड (The Faroe Golden Parade) के बीच नए राष्ट्रीय संग्रहालय (New National Museum) में स्थानांतरित (Moved) किया गया। 18 फैरो और चार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved