• img-fluid

    मौसी से हो गया प्‍यार, विरोध के बावजूद दोनों ने मंदिर ने रचाई शादी

  • April 05, 2021

    चतरा। झारखंड(Jharkhand) के चतरा में एक युवक ने अपनी चचेरी मौसी से ही शादी रचा ली. घर वालों के विरोध के बावजूद युवक ने एक मंदिर में शादी कर ली. युवक और उसकी चचेरी मौसी के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध (Love affair for a year) चल रहा था.



    दरअसल, ये मामला झारखंड(Jharkhand) में चतरा के सदर प्रखंड के रक्सी गांव का है. शुक्रवार को हेरुआ नदी स्थित शिव मंदिर में कपल(Couple) ने शादी रचाई. इस शादी की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को हुई, उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
    गांव वालों के विरोध को देखकर कपल किसी शुभचिंतक के यहां जा छुपे. किसी तरह रात बिताने के बाद दोनों ने सदर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों के बालिग होने के कारण स्थानीय पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया पर सभी ने दोनों की शादी को जायज मानने से इंकार कर दिया. लेकिन दोनों प्रेमी युगल साथ रहने पर अड़े रहे.
    युवक हैदराबाद(Hydrabad) में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. युवक का कहना है कि वह जहां भी रहेगा अपनी पत्नी को साथ ही रखेगा.
    बताया जाता है कि दूल्हा-दुल्हन जब घर पहुंचे तो घर में चीत्कार मच गया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने ही दोनों के माता-पिता को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत कराया.

    Share:

    हाफिज सईद को बड़ा झटका, जमात उद दावा के पांच नेताओं को एटीसी ने सुनाई सजा

    Mon Apr 5 , 2021
    लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) की आतंकवाद निरोधक अदालत ने मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के पांच नेताओं को प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar E Taiba) की आतंकवादी गतिविधियों के लिए चंदा जुटाने का दोषी करार देते हुए नौ-नौ साल कैद की सजा सुनाई है. सजा पाए पांच दोषियों में से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved