• img-fluid

    TCS के मार्केट कैप में 36,158.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

  • April 04, 2021

    नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) (Market cap of 8 of the top 10 companies of SENSEX (market cap)) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा फायदे में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस (IT sector companies Tata Consultancy Services (TCS) and Infosys) रहीं। इस हफ्ते के दौरान टीसीएस का मार्केट कैप 36,158.22 करोड़ रुपये बढ़कर 11,71,082.67 करोड़ पर पहुंच गया।

    इसके अलावा इंफोसिस का मार्केट कैप 20,877.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,90,229.35 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 19,842.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,63,767.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,401.77 करोड़ रुपये के फायदे के साथ 12,81,644.97 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक का मार्केट कैप 12,003.6 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,30,701.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,681.76 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,10,775.37 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 6,301.56 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,57,573.74 करोड़ रुपये रही। वहीं, बजाज फाइनेंस ने 5,236.49 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मार्केट कैप 3,17,563.53 करोड़ रुपये रहा।

    टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस पहले स्थान पर
    इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,142.29 करोड़ रुपये घटकर 8,19,474.22 करोड़ रहा। वहीं, एचडीएफसी का मार्केट कैप 171.38 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,56,569.82 करोड़ रुपये पर आ गई। हालांकि, टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

    Share:

    सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है केले का फूल, जानें सेहत संबंधी फायदें

    Sun Apr 4 , 2021
    केला (banana) पौषक तत्‍वो का खजाना है और हमारे केले का सेवन हमारें स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमंद है लेकिन आपने कभी सोचा है कि केले का फूल (Banana flower) भी आपको सेहतमंद रखने में अहम योगदान निभा सकता है। अगर नहीं, तो आज हम आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में बताएंगें। दरअसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved