बार्सिलोना। रियल सोसिएदाद (Real Sociedad) ने कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब (Copa del re football tournament title) जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में सोसिएदाद ने एटलेटिक बिल्बाओ को 1-0 से हराकर तीसरी बार कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।
एटलेटिक बिल्बाओ इससे पहले आखिरी बार 2015 में फाइनल में पहुंचा था जहां उसे बार्सिलोना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। एटलेटिक बिल्बाओ ने 1984 के बाद यह खिताब नहीं जीता है।
दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा। दूसरे हॉफ में सोसिएदाद की ओर से मैच का एकमात्र गोल माइकेल ओयारजाबल ने किया और टीम को बढ़त दिलाई। निर्धारित समय तक एटलेटिक बिल्बाओ बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि कोपा डेल रे 2019/20 का फाइनल मुकाबला कोरोना वायरस के कारण निलंबित हो गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved