• img-fluid

    हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए Vaccine Registration बंद, जानें क्‍या है कारण ?

  • April 04, 2021

    नई दिल्ली । कोरोना (Corona) से बचाव के लिए फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline worker) और स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) के नाम पर हो रहे फर्जी रजिस्ट्रेशन (Fake Registration) की खबरों के बाद अब इस श्रेणी में नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाए। इस श्रेणी के कुछ अयोग्य लाभार्थी नियमों का उल्लंघन कर टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध करवा रहे थे।


    राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ अयोग्य लाभार्थियों को स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में पंजीकृत किया जा रहा है और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए उनका टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हेल्थकेयर वर्कर्स डाटाबेस में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि को-विन पोर्टल पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा।

    Share:

    Damoh का दंगल: निर्दलीय बिगाड़ेंगे BJP-Congress का खेल

    Sun Apr 4 , 2021
    37 कैंडिडेट्स में से 11 ने नाम वापस लिया, 4 फॉर्म निरस्त, अब 22 उम्मीदवार मैदान में भोपाल। दमोह विधानसभा उपचुनााव में नाम वापसी के बाद अब 22 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है। दोनों प्रमुख पार्टियों का यहां अपना वोट बैंक है। इसलिए भाजपा-कांग्रेस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved