img-fluid

Pradesh में हर महीने एक लाख को मिलेगा रोजगार

April 04, 2021

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

भोपाल। प्रदेश (Pradesh) में हर महीने एक लाख रोजगार (Employment) के अवसर होंगे। हर साल 12 लाख रोजगार (Employment) के अवसर प्रदेश (Pradesh) में बनाए जाएंगे। हम प्रयास करेंगे कि सरकारी विभागों में भी रोजगार (Employment)  के अवसर पैदा किए जाएंगे। यह बात राष्ट्रीय गोकुल मिशन (National Gokul Mission) के तहत अत्याधुनिक सेक्स सॉरटेड सीमन प्रोडक्शन प्रयोगशाला (State-of-the-art sex sorted semen production laboratory) का शुभारंभ करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कही। उन्होंने कहा कि देश की यह दूसरी बड़ी प्रयोगशाला केंद्रीय वीर्य संस्थान भदभदा (Laboratory Central Semen Institute Bhadbhada) में स्थापित की गई है। 47 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से स्थापित होने वाली इस परियोजना की लागत में 60 फीसदी केंद्रांश और 40 फीसदी राज्यांश शामिल है। सरकारी नौकरी (Government Job) के अलावा भी कुछ रोजगार (Employment) खड़े करना है।

उच्च नस्ल की 90 फीसदी बछियों का होगा उत्पादन
भोपाल के केन्द्रीय वीर्य संस्थान में सेक्स सॉरटेड सीमन फेसिलिटी परियोजना में निकट भविष्य में प्रदेश में गिर, साहीवाल, थारपारकर गाय और मुर्रा भैंसों आदि उच्च अनुवांशिक गुणवत्ता की 90 फीसदी बछिया ही पैदा होंगी। बछियों की संख्या अधिक होने से दूध उत्पादन में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी होगी और निराश्रित बछड़ों की संख्या भी नहीं बढ़ेगी। उच्च गुणवत्ता के दुधारु पशु मिलने से किसानों को अधिक मात्रा में दूध मिलेगा और उनकी आमदनी में भी उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी। दुग्ध उत्पादन में प्रदेश की सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने की रफ्तार बढ़ जाएगी। पहली प्रयोगशाला उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में स्थापित की गई है।

Share:

मध्यप्रदेश के 13 शहरों में सम्पूर्ण Lockdown, सडक़ों पर पसरा सन्नाटा

Sun Apr 4 , 2021
भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर राजधानी भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) समेत प्रदेश के 13 शहरों में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। यहां लोग स्वैच्छा से लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कर रहे हैं। सुबह से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved