मुंबई। अलीगढ़ फिल्म के लेखक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) अक्सर अपने पार्टनर सिद्धांत (Siddhaant) के साथ समलैंगिक संबंधों (Gay Relationships) के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। कुछ समय पहले ही दोनों ने मुंबई में घर लिया था जिसकी खुशी अपने फैंस के साथ साझा की थी लेकिन इस बार अपूर्व की सोशल मीडिया पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, अपूर्व ने सिद्धांत से अलग होने का निर्णय लिया है जिसके बाद से वो लाइमलाइट में आ गए हैं।
View this post on Instagram
अपूर्व असरानी ने लिखा कि ‘आप सभी को भारी दिल के साथ बताना पड़ रहा है कि मैं और सिद्धांत अलग हो रहे हैं। मुझे पता है कि हमें LGBTQ समुदाय में रोल मॉडल की तरह देखा जाता था, अब मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि इन 14 सालों का हर दिन महत्वपूर्ण था लेकिन अब सब ठीक नहीं चल रहा था और हम अलग हो रहे हैं।’
अपूर्व ने आगे लिखा ‘एक ही लिंग के कपल्स को भारत में कोई महत्ता नहीं दी जाती, न ही कोई रोल मॉडल होते हैं जिनसे प्रेरणा ली जा सके। हमें लगता है कि हम अपने पथ का चुनाव कर चुके हैं, लेकिन हम भारत की अपनी पहली पीढ़ी हैं, जिन्होंने अपने प्यार को पूरी तरह से स्वीकारा। मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि हमारी भावनाओं का सम्मान करें और किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं, यह हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है।’
गौरतलब है कि अपूर्व एक मशहूर एडीटर हैं और उन्होंने सत्या, शाहिद, मेड इन हैवन और अलीगढ़ जैसी फिल्मों की एडीटिंग की है। इसके अलावा उन्होंने ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स भी लिखे हैं। साल 2000 में उन्हें फिल्म स्निप के लिए राष्ट्रीय पुस्कार से नवाजा जा चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved