दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अनकंट्रोल होते जा रहा है। आलम ये है कि श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी जगह कम पड़ रही है। बेकाबू होते कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश का दावा कर रहा है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण से बाहर ही नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि ये सारी मौतें बीते गुरुवार की शाम 4 बजे से शुक्रवार की सुबह 7 बजे के बीच हुईं। मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में इस समय हालत ऐसी है कि शव रखने की जगह नहीं है। आनन-फानन में शवों को अब प्रशासन ने इधर-उधर जलाना शुरू कर दिया है। दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे का कहना है कि प्रशासन स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
शवों के अंतिम संस्कार के इंतजाम
बताया जा रहा है कि दुर्ग के मुक्तिधामों में जगह की कमी के कारण प्रशासन अब 2 अन्य जगहों का चयन भी किया है, जहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने पहले नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया, लेकिन अब दुर्ग में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सीमाएं सील करने की कवायद भी प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved