• img-fluid

    शहर के बड़े बाजारों में आज से वैक्सीनेशन

  • April 03, 2021

    अहिल्या चैम्बर ऑफ कॉामर्स से जुड़े सभी व्यापारी संगठनों के शिविर का होगा शुभारंभ
    इन्दौर। शहर के बड़े बाजारों में आज से वैक्सीनेशन (Vaccination) का बड़ा अभियान शुरू हो रहा है। अहिल्या चैम्बर ऑफ कॉमर्स (Ahilya Chamber of Commerce) से जुड़े सभी व्यापारिक संगठनों के सदस्य और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी तथा मजदूर आज से शुरू होने वाले शिविर में वैक्सीनेशन करवाएंगे। यह शिविर तीन दिन तक चलेगा।
    जिला प्रशासन (District Administration)  द्वारा व्यापारिक संगठनों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील के बाद अब शहर के संगठन सामने आ रहे हैं। आज से शहर के मध्य बाजार सियागंज क्षेत्र में बड़े शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारंभ विधायक मालिनी गौड़ एवं पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा द्वारा किया जा रहा है। शिविर में अहिल्या चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रमुख भूमिका निभा रहा है। शहर में छोटे-बड़े 100 से ज्यादा व्यापारिक संगठन हैं, जहां के व्यापारी सदस्य, उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी और मजदूरों के लिए यह कैम्प आयोजित किया गया है। इस शिविर में सियागंज क्षेत्र के किराना ब्रोकर्स, होलसेल विक्रेता, ड्राइफ्रूट विक्रेता, जवाहर मार्ग के अन्य संगठनों के साथ-साथ दूसरे संगठन के सदस्य भी आ रहे हैं। यह शिविर पटेल ब्रिज (Patel Bridge) के पास पुरानी आईडीए बिल्डिंग (IDA Building) में रखा गया है। फिलहाल तीन दिन के लिए शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें रविवार का दिन भी शामिल रखा गया है।


    अब हर वार्ड में वैक्सीनेशन की तैयारी
    शहर में प्रतिदिन 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने के अभियान के तहत अब शहर के हर वार्ड (Ward) में वैक्सीन सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। कल सीएचएमओ डॉ. बीएस सैत्या ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों व डॉक्टरों से बात की और अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए कहा।
    1 अप्रैल से 45 पार के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है, जिसका काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। साथ ही शहर की हर बड़ी टाउनशिप और मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में भी वैक्सीनेशन प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) के माध्यम से किया जा रहा है। लेकिन अब शहर के हर वार्ड के छोटे-बड़े अस्पतालों को साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। वार्ड के जनप्रतिनिधि या रहवासी संघों द्वारा लगातार इस तरह की मांग की जा रही है। इसको देखते हुए हमने अस्पतालों को तैयारी करने केे लिए कहा है। कल हुई बैठक के बाद कई अस्पताल वालों ने इसके हामी भी भरी है। यह नवीन केन्द्र निजी स्कूल, शासकीय स्कूल, सामुदायिक भवन, क्लब आदि में मूलभूत सुविधाओं के साथ खोले जाएंगे।


    मंडी में अब हम्माल, रिक्शा चलाने वाले और फलों की छंटाई करने वालों को लगेगी वैक्सीन
    कलेक्टर मनीषसिंह के सख्त तेवर के बाद चोइथराम मंडी में वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम तेजी से चल रहा है। पिछले तीन दिनों से मंडी में व्यापारी, उनकी दुकानों में काम करने वाला स्टाफ के लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लग चुकी है। अब यहां काम करने वाले हम्माल, लोडिंग रिक्शा चलाने वाले और फलों की छंटाई-बिनाई करने के साथ खेरची व्यवसाय करने वालों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
    मंडी में हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन आते हैं, मगर मंडी में लापरवाही का दौर देखने को मिल रहा था। इसके बाद कलेक्टर मनीषसिंह मंडी (Collector Manish Singh)  पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों के साथ मंडी के प्रशासनिक अधिकारियों की भी जमकर लू उतारी। साथ ही तीन दिनों तक मंडी बंद रखकर यहां के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही। हालांकि कलेक्टर के सख्त तेवर के बाद मंडी में वैक्सीन को लेकर जागरूकता आई और मंडी के बड़े व्यापारी, उनके यहां काम करने वाले स्टाफ को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। मंडी के व्यापारियों के अनुसार अब मंडी में छोटे तबके के लोग, जिनमें गाड़ी खाली करने वाले हम्माल, सब्जी और फल सप्लाय करने वाले लोडिंग रिक्शा के ड्राइवर और क्लीनर, फल और सब्जी का खेरची व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारी और फलों की छंटाई करने वाले मजदूरों को टीका लगाने में प्राथकिमता दी जाएगी। सभी व्यापारियों ने तय किया है कि अपने यहां काम करने वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने में आगे आएं और इस कार्य में जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दें।

    Share:

    वैक्सीनेशन में लगे स्टाफ को नहीं मिल पा रहा है मानदेय, केन्द्रों पर सुविधाएं भी नहीं

    Sat Apr 3 , 2021
    कर्मचारी को 200 तो आउटसोर्सेस कर्मचारी को 500 रुपए प्रतिदिन देने का है आदेश इंदौर। प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। इस अभियान में काम करने वाले अलग-अलग श्रेणी के व्यक्तियों को मानदेय भी दिया जाना है। इनमें कई लोगों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved