नई दिल्ली । फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के रिटेल चेन बिग बाजार (Big Bazaar) दो घंटे की होम डिलीवरी सेवा (home delivery service ) शुरू करने के लिए तैयार है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर अब आप बिग बाजार के मोबाइल ऐप (Mobile app) या पोर्टल (Portal) के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस करते हैं तो नजदीकी स्टोर से दो घंटे के भीतर सामानों की डिलीवरी की जाएगी.
इन शहरों के लोगों को मिलेगी सुविधा
फिलहाल Big Bazaar ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में दो घंटे में डिलीवरी की सेवा को शरू की है. बहुत जल्द इस कंपनी इस सर्विस को अन्य शहरों में विस्तार करेगी. इस सर्विस के जरिए आप इस रिटेल चेन से कपड़े, खाने-पीने की वस्तुएं, एफएमसीजी उत्पाद और घरेलू जरूरत के सामान ऑर्डर कर सकते हैं.
जानें, कितना देना होगा डिलीवरी चार्ज?
फ्यूचर ग्रुप के प्रेसिडेंट (Food & FMCG ) कमलदीप सिंह ने कहा कि हम अगले दो-तीन माह तक हर दिन करीब एक लाख ऑर्डर डिलीवर करने की उम्मीद कर रहे हैं. अगले पांच-छह माह में बिग बाजार के प्रत्येक स्टोर द्वारा यह सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. बता दें कि इस सर्विस के तहत कम-से-कम 500 रुपये का सामान बिग बाजार से मंगाना होगा. इस नई सेवा के तहत बिग बाजार 1,000 रुपये से कम के ऑर्डर पर 49 रुपये का डिलीवरी चार्ज लेगा लेकिन अगर ऑर्डर का मूल्य 1,000 रुपये से ज्यादा हुआ तो किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा.
बिग बाजार का आ रहा मेगा डिस्काउंट स्कीम
फ्यूचर समूह का सुपर मार्केट बाजार करीब एक साल के विराम के बाद अब मेगा डिस्काउंट इवेंट लेकर आ रहा है. बिग बाजार के इस मेगा डिस्काउंट सेल में इस बार 2500 रुपये की शॉपिंग पर ₹500 की कीमत का कुछ सामान फ्री दिया जाएगा. एंटरटेनमेंट के मौजूदा चैनल, प्रिंट-डिजिटल मीडिया में विज्ञापन देकर बिग बाजार इस कैंपेन की शुरुआत करने जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved