• img-fluid

    Anand Mahindra ने इस गेंदबाज़ को गिफ्ट की Mahindra Thar, गेंदबाज से मिला रिटर्न गिफ़्ट

    April 02, 2021

    नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) पर शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज को टी नजराजन (T Natarajan) को ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कार गिफ्ट करने का वादा किया था और उन्होंने अब पूरा कर दिया है. इसकी जानकारी खुद नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए दी.

    नटराजन ने कार की फोटो पोस्ट की
    टी नजराजन (T Natarajan) ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत के लिए क्रिकेट खेलना मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ी बात रही. यहां तक पहुंचना मेरे लिए आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि जिस तरह से लोगों का प्यार मुझे मिला है उसने मुझे अभिभूत कर दिया है. बेहतरीन लोगों का समर्थन और हौसलाअफजाई मेरे लिए रास्ते तलाश करने में मददगार साबित होता है.


    गाबा टेस्ट की जर्सी गिफ्ट की
    एक दूसरे ट्वीट में टी नजराजन (T Natarajan) ने लिखा- मैं आज नई एसयूवी थार गाड़ी को ड्राइव करते हुए अपने घर लाया, आज मैं श्री आनंद महिंद्रा का बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मेरे सफऱ और उनकी सराहना के लिए शुक्रिया. क्रिकेट के लिए आपके प्यार देखते हुए, गाबा टेस्ट की जर्सी आपको गिफ्ट कर रहा हूं.

    इन क्रिकेटर्स पर भी मेहरबान रहे आनंद महिंद्रा
    आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने न सिर्फ नटराजन (T Natarajan) को बल्कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शुभमन गिल (Shubman Gill), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को भी कार गिफ्ट में देने का वादा किया था.

    Share:

    Franchise कारोबार से आप बन सकते हैं मालामाल! बस इन 5 बातों का रखें ध्यान

    Fri Apr 2 , 2021
    नई दिल्ली। 21वीं सदी में फ्रैंचाइजिंग (Franchise) में बहुत से लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है और बढ़नी भी चाहिए। पिछले चार-पांच सालों में हमारे देश में फ्रैंचाइजिंग सेक्टर लगभग 30-35% की दर से आगे बढ़ा है और इसका कुल कारोबार लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का है। वर्तमान में यह सेक्टर भारत की जीडीपी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved