• img-fluid

    अमेरिका-ईरान परमाणु समझौते को लेकर आज होगी अहम बैठक

  • April 02, 2021

    तेहरान। चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और ईरान के बीच शुक्रवार को एक अहम बैठक होने वाली है। ये बैठक ओबामा प्रशासन के दौरान ईरान और अमेरिका के बीच हुए परमाणु समझौते (Joint Comprehensive Plan of Action) (JCPOA) को लेकर है। आपको बता दें कि वर्ष 2015 में इस समझौते पर इन दोनों के साथ पांच अन्‍य देशों समेत यूरोपीयन यूनियन(European Union) ने भी हस्‍ताक्षर किए थे।



    वर्ष 2018 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस समझौते को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि इससे अमेरिका(America) को कोई फायदा नहीं होगा। इसके साथ ही उन्‍होंने इस समझौते को तोड़ दिया था और एक नया समझौता करने की बात कही थी। वर्ष 2019 में ईरान (Iran) ने भी इस समझौते से खुद को अलग करने का एलान कर दिया था। जो बाइडन(Joe Biden) ने सत्‍ता में आने से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वो इस समझौते को दोबारा से लागू करने के लिए काम करेंगे। आज होने वाली ये बैठक इसी तरफ एक कदम है।
    इस बैठक में समझौते पर वापस लौटने के सभी विकल्‍पों को तलाशा जाएगा और इसके लिए पूरे प्रयास भी किए जाएंगे। इस बाबत दिए गए एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि वर्चुअल रूप से होने वाली इस बैठक में इस बारे में भी विचार किया जाना है कि इस समझौते को कैसे दोनों तरफ से पूरी तरह से लागू किया जाए। इस बैठक का नेतृत्व यूरोपीयन एक्‍सटर्नल एक्‍शन सर्विस के उप-महासचिव और पॉलिटिकल डायरेक्‍टर एनरिक मोरा करेंगे जो यूरोपीयन यूनियन के हाई रिप्रजेंटेटिव जोसेफ बोरेल का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।
    तेहरान की तरफ से कहा गया है कि यदि उसके ऊपर से प्रतिबंध हटाए जाते हैं तो वो अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने पर विचार कर सकता है। अलजजीरा के मुताबिक वर्ष 2018 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान के ऊपर प्रतिबंधों को बढ़ा दिया था। समझौते से बाहर होने के बाद ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को न सिर्फ दोबारा शुरू किया था बल्कि यूरेनियम संवर्धन को भी बढ़ा दिया था। हालांकि ईरान के इस फैसले ने समझौते के अन्‍य सदस्‍यों को चिंतित भी किया था और नाराज भी किया था। समझौते को लेकर बाइडन प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि यदि ईरान पूरी तरह से इस समझौते पर वापस आता है तो अमेरिका भी अपने कहे वादों को पूरा करेगा। लेकिन ईरान चाहता है कि उसके ऊपर लगे प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटाया जाए।

    Share:

    ताइवान में ट्रेन पटरी से उतरी, 4 लोगों की मौत

    Fri Apr 2 , 2021
    ताइपे। ताइवान(Taiwan) से एक ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) की सूचना सामने आई है, शुरूआती जानकारी में चार लोगों की मौत (Four people died) होने की खबर है यह आंकड़ा बढ सकता है। अग्निशमन विभाग ने कहा कि पूर्वी ताइवान(East Taiwan) में शुक्रवार को एक ट्रेन पटरी से उतर (Train Derailed) गई, जिसमें कम से कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved