कोलकाता । गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 84 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है जो पहले चरण के बराबर है।
गुरुवार शाम 5:00 बजे तक करीब 80 फीसदी वोटिंग (Voting) का आंकड़ा चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया था। हालांकि शाम 6:30 बजे तक वोटिंग हो रही थी इसलिए देर रात तक आंकड़ा सामने आया है।
पता चला है कि पूरे राज्य में औसतन 83.15 फीसदी वोटिंग हुई है। जिलावार जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक वोटिंग बांकुड़ा में हुई है। यहां 84.32 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर में 83.32 फीसदी लोगों ने वोट दिया है। पूर्व मेदिनीपुर में 83.72 फीसदी और दक्षिण 24 परगना में 83.62 फीसदी लोगों ने वोटिंग की।
विधानसभा वार देखा जाए तो जिन 30 सीटों पर वोटिंग हुई है उसमें से नंदकुमार में सबसे अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। यहां वोटिंग 89.27 फीसदी रही। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की पूर्व विधानसभा सीट खड़गपुर सदर में भी 89.02 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे कम वोट नारायणगढ़ के लोगों ने दिया है। यहां महज 74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। राज्य की सबसे चर्चित रही नंदीग्राम सीट (Nandigram Seat) जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) आमने-सामने हैं, वहां 80.79 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के 171 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है और ईवीएम को सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। दो मई को राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गिनती होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved