• img-fluid

    MP में इस साल पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार

  • April 02, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2546 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 98 हजार 057 और मृतकों की संख्या 3998 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में इस साल 2021 में पहली बार कोरोना के नये मामले 2500 के पार पहुंचे हैं। इससे पहले इस साल बुधवार को सर्वाधिक 2332 नये संक्रमित मिले थे।

    नये मामलों में इंदौर-638, भोपाल-499, जबलपुर-170, ग्वालियर-107, उज्जैन-86, रतलाम-84, सागर-34, छिंदवाड़ा-40, बैतूल-67, खरगौन-77, विदिशा-43, धार-40, रीवा-25, होशंगाबाद+17, नरसिंहपुर-39, शिवपुरी-32, सतना-21, बालाघाट-22, बड़वानी-46, देवास-27, नीमच-15, शहडोल-17, सीहोर-21, दमोह-11, झाबुआ-23, खंडवा-25, रायसेन-18, राजगढ़-18, कटनी-53, शाजापुर-34, सिवनी-20, उमरिया-13, बुरहानपुर-21, टीकमगढ़-14, मंडला-20, आगरमालवा-11 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। मुरैना एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 25,656 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2546 पॉजिटिव और 23,110 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 436 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 9.9 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,95,511 से बढ़कर 2,98,057 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 70,309, भोपाल-51,950, जबलपुर-19,175, ग्वालियर-17,642, खरगौन-6479, सागर-6224, उज्जैन-6162, रतलाम-5887, बैतूल-4771, धार-4520, रीवा-4453, होशंगाबाद-4129, विदिशा-4079, नरसिंहपुर-3911, शिवपुरी-3841, छिंदवाड़ा-3750, सतना-3730, बालाघाट-3475, बड़वानी 3471, देवास-3316, नीमच 3305, मुरैना 3295, मंदसौर-3221, शहडोल 3210, सीहोर-3116, दमोह-3100, खंडवा-2821, झाबुआ-2812, रायसेन-2764, राजगढ़-2721, कटनी-2516, हरदा-2262, सीधी-2243, अनूपपुर-2212, छतरपुर-2176, शाजापुर-2113, सिंगरौली-2051, दतिया-2012, सिवनी-1786, गुना-1752, श्योपुर-1623, भिण्ड-1532, अलीराजपुर-1459, उमरिया-1427, टीकमगढ़-1416, बुरहानपुर-1430, मंडला-1342, पन्ना-1283, अशोकनगर-1194, डिंडौरी-1122, निवाड़ी-714 और आगरमालवा-753 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में आज कोरोना से 12 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-जबलपुर के दो-दो और  भोपाल, खरगौन, रतलाम, धार, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सतना व छतरपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3986 से बढ़कर 3998 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 962, भोपाल 633, ग्वालियर-236, जबलपुर-267, खरगौन-119, सागर-154, उज्जैन 110, रतलाम-92, धार-61, रीवा-36, होशंगाबाद-62, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-43, मुरैना-29, बैतूल-82, बालाघाट-15, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-59, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-71, खंडवा-67, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-33, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-25, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-19, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2,76,002 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1573 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 17,096 से बढ़कर 18057 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है।

    Share:

    ब्रिटेन की सरकार ने माना देश में नस्लवाद मौजूद

    Fri Apr 2 , 2021
    लंदन। ब्रिटेन में सरकार द्वारा कराई गयी एक जांच में कहा गया है कि देश में नस्लवाद तो मौजूद है किंतु यह ऐसा व्यवस्थित नस्लवादी देश नहीं है जहां अश्वेत लोगों के खिलाफ छलपूर्वक जोड़तोड़ की जाती हो. यह रिपोर्ट बुधवार को सामने आयी है. नस्लभेद-विरोधी कार्यकर्ताओं ने जांच निष्कर्षों पर यह कहते हुए संदेह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved