img-fluid

दो लोगों पर हमले से गुस्साए ग्रामीण टूट पड़े तेंदुए पर, गंभीर हालत में झू लाए

April 01, 2021

नारायणगढ़ में कल शाम हुई घटना, झू के अधिकारियों की टीम ऑपरेशन और इलाज में जुटी
इन्दौर। कल शाम नारायणगढ़ क्षेत्र (Naraingarh region) में एक तेंदुए (leopards) द्वारा दो लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों (villagers) की भीड़ वहां जमा हो गई और तेंदुए को घेरकर उस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से उसे पिंजरे में डालकर देर रात इंदौर प्राणी संग्रहालय (zoological museum) लाया गया, जहां उसके उपचार और ऑपरेशन की तैयारी चल रही है।


ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं (animals) को शिकार बनाने के साथ लोगों पर तेंदुए द्वारा हमले किए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कल मंदसौर के नारायणगढ़ में भी ऐसा ही एक मामला हुआ। वहां शाम को खेत के आसपास बैठे दो लोगों पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों के शोर मचाने पर वहां आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और तेंदुए पर पत्थरों से हमला बोल दिया। प्राणी संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव (Dr. Uttam Yadav) के मुताबिक बीती रात 12 बजे वन विभाग के अधिकारियों की टीम घायल तेंदुए को लेकर प्राणी संग्रहालय पहुंची। तेंदुए को ग्रामीणों और वन विभाग की मदद से पकड़ा गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, इसलिए उसे इंदौर लाया गया। उनके मुताबिक तेंदुए के दांत टूट चुके हैं और सिर में गंभीर चोटे हैं। उसका उपचार झू में चल रहा है और आवश्यकता पडऩे पर ऑपरेशन भी किया जाएगा। इससे पहले भी वन विभाग (Forest Department) की टीमों ने कई स्थानों से पकड़े गए तेंदुओं को झू में लाकर रखा था और थोड़े दिन बाद उन्हें स्वस्थ होने पर जंगलों में छोड़ दिया गया।


एक बच्ची की मौत हो चुकी है तेंदुए के हमले में
इसके पूर्व में भी लिंबोदी के शिवधाम में तेंदुए के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं इससे पूर्व भी इन्दौर में कई बार तेंदुए के हमले के शिकार कई लोग हो चुके हैं। आईआईटी कैंपस, पल्हर नगर में भी तेंदुए ने उत्पात मचाया था।

Share:

Chitrakoot : पंचायत चुनाव में फरमान जारी करने पहुंचे गौरी यादव गिरोह का इनामी डकैत भालचन्द्र मुठभेड़ में ढेर

Thu Apr 1 , 2021
चित्रकूट । उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी चित्रकूट ( Dharmanagri Chitrakoot of Uttar Pradesh) में डकैतों के सफाये में लगी सूबे की एसटीएफ व जिले की पुलिस टीम का डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह (Reward dacoit Gauri Yadav gang) से आमना-सामना हो गया। पाठा के जंगलों में एक घंटे की मुठभेड़ के दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved