img-fluid

इंदौर में कल वैक्सीनेशन पंचमी

April 01, 2021

 

इंदौर। जिला प्रशासन कल पूरे शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination) पंचमी मनाएगा। इसके साथ ही तीन दिनों तक वैक्सीनेशन समारोह आयोजित कर जगह-जगह लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।


जिला कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने कहा कि इंदौर शहर में आईएमए के नेतृत्व में वैक्सीनेशन महोत्सव (Vaccination Festival) की योजना बनाई गई है, जिसमें 40 समाजों के लोगों के लिए शिविर आयोजित कर वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इनमें सिख समाज (Sikh Samaj), जैन समाज (Jain Samaj), माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj) सहित अन्य समाज जहां सम्मिलित हो रहे हैं वहीं कालोनियों में भी कैम्प लगाकर 45 वर्ष तक की उम्र के बाद के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के समस्त व्यापारिक संगठनों के लिए भी कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन आयोजित किए जाएंगे। इस कार्य के लिए एसडीएम संतोष टैगोर (Santosh Tagore) के साथ ही डॉ. अमित मालाकार (Dr. Amit Malakar), डॉ. हेमंत जैन (Hemant Jain) एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों और स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ निगम अपर आयुक्त देवेन्द्रसिंह को जिम्मा सौंपा गया है।


वैक्सीन लगाने के 20 दिन में ही बन गई थी एंटीबॉडी : मनीषसिंह
कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने कहा कि यदि कोरोना से मुकाबला करना है तो हर व्यक्ति को वैक्सीन (Vaccine) लगवाना चाहिए। जिस दिन मैंने वैक्सीन लगाई उसके 20वेें दिन ही एंटीबॉडी (Antibody) टेस्ट कराने पर .10.5 की एंटीबॉडीज बन गई थी, जबकि .8 के स्तर पर ही कोरोना से सुरक्षा हो जाती है। अब दूसरा डोज लगाने के बाद यह स्तर और बढ़ गया होगा। वैक्सीन लगाने के बाद शरीर की एंटीबॉडी किसी भी कोरोना रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता के लिए तैयार हो जाती है।


म.प्र में एक दिन में 4 लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य
देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) का अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू हो रहा है। 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को आज से वैक्सीन लगना शुरू होगी। इनकी संख्या लगभग 50 करोड़ है। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में वैक्सीनेशन को लेकर नए टारगेट बनाए गए हैं। विशेषकर सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में वैक्सीनेशन (Vaccination) तेजी से किया जाएगा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक दिन में 4 लाख लोगों को टीका लगाने का टारगेट बनाया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर नए टारगेट का लक्ष्य भी जिला कलेक्टरों को दिया गया है।

Share:

Samsung TV Plus भारत में लांच, सेटअप बॉक्‍स लगाए बिना देख पाएगे लाइव चेनल

Thu Apr 1 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी लेटेस्‍ट व दमदार Samsung TV Plus सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत ग्राहक मुफ्त में टीवी कंटेंट समेत ओटीटी कटेंट को देख पाएंगे। इसमें सेट टॉप बॉक्स या किसी अन्य डिवाइस के बिना विज्ञापन वाले सेलेक्टेड लाइव चैनल और ऑन-डिमांड वीडियो देख पाएंगे। Samsung […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved